विदेश की खबरें | जापान में चक्रवात मावार से भारी बारिश, दक्षिण तथा पश्चिमी इलाकों में भूस्खलन का खतरा
श्रीलंका के प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने

चक्रवात के कारण ट्रेन का परिचालन बंद हो गया है।

पश्चिमी तथा मध्य जापान में शनिवार को सुबह तक 24 घंटे में 35 सेंटीमीटर बारिश होने का पूर्वानुमान व्यक्त किया गया है।

पश्चिम में वाकायामा, कोची और मध्य जापान में नागानो सहित संवेदनशील इलाकों के निवासियों को बाढ़ और भूस्खलन की चेतावनी जारी की गई है, साथ ही उन्हें सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी गई है।

टेलीविजन के फुटेज में वाकायामा शहर में नदियां ऊफान पर दिखाई गई हैं। तोक्यो में कुछ स्कूलों में दोपहर की कक्षाएं रद्द कर दी गई हैं।

मध्य जापान रेलवे कंपनी के अनुसार, तोक्यो और ओकायामा के बीच भारी बारिश के कारण शिंकानसेन सुपर-एक्सप्रेस ट्रेनों को निलंबित किया गया है या वे विलंब से चल रही हैं।

लगातार तेज हवाओं के कारण दक्षिणी जापान में उड़ानें और नौकाएं भी रद्द कर दी गईं हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)