देश की खबरें | केरल में भारी बारिश जारी, एक जिले में ‘रेड अलर्ट’ जबकि आठ में ‘ऑरेंज अलर्ट’

तिरुवनंतपुरम, 17 जुलाई भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बुधवार को बताया कि केरल में अगले पांच दिनों तक मेघगर्जन, बिजली चमकने के साथ मध्यम से भारी दर्जे की बारिश होगी। विभाग ने इसके साथ ही एक जिले के लिए ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है।

आईएमडी ने कहा कि उत्तरी केरल तट से गुजरात तक कम दबाव का क्षेत्र बनने और दक्षिणी राज्य के तट पर तेज पश्चिमी-उत्तर-पश्चिमी हवाएं चलने के कारण आने वाले दिनों तक मध्यम से भारी बारिश की उम्मीद है।

वायनाड में मूसलाधार बारिश की संभावना के मद्देनजर ‘रेड अलर्ट’ जारी किया गया है जबकि पथानमथिट्टा, कोट्टायम, एर्णाकुलम, इडुक्की, मलप्पुरम, कोझिकोड, कन्नूर और कासरगोड जिलों में बुधवार के लिए ‘‘ऑरेंज अलर्ट’’ जारी किया गया है।

इसने राज्य के शेष पांच जिलों में आज के लिए ‘येलो अलर्ट’ भी जारी किया है।

‘रेड अलर्ट’ का अभिप्राय है कि 24 घंटे में 20 सेंटीमीटर या इससे अधिक बारिश हो सकती है जबकि ऑरेंज अलर्ट का मतलब भारी बारिश (छह सेमी से 20 सेमी) है। ‘येलो अलर्ट’ का अभिप्राय छह से 11 सेमी के बीच बारिश होगी।

भारी बारिश के कारण भूस्खलन, संपत्ति की क्षति, सड़कों पर जलभराव और कई एकड़ कृषि भूमि जलमग्न हो गई है। इसके साथ ही केंद्रीय जल आयोग (सीडब्ल्यूसी) ने दक्षिणी राज्य में विभिन्न नदियों के जलस्तर में खतरनाक वृद्धि को लेकर चेतावनी जारी की है।

सीडब्ल्यूसी ने राज्य के पत्तनमथिट्टा में अचनकोविल और इडुक्की जिले में थोडुपुझा समेत विभिन्न नदियों के जल स्तर में खतरनाक वृद्धि को लेकर चेतावनी जारी की है। आयोग ने नदियों के किनारे रहने वाले लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।

केरल राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (केएसडीएमए) ने राज्य में भारी बारिश के साथ चल रही तेज हवाओं के मद्देनजर लोगों को सावधान रहने की सलाह दी है।

इसने लोगों को पेड़ों के नीचे खड़े होने या वाहन पार्क करने के प्रति आगाह किया है और कहा कि तेज हवाओं के कारण पेड़ उखड़ सकते हैं या उनकी शाखाएं टूटकर नीचे गिर सकती हैं।

इस बीच, आईएमडी ने खराब मौसम और तेज हवाओं के चलते मछुआरों को 17 जुलाई से 21 जुलाई तक केरल, कर्नाटक और लक्षद्वीप के तटीय क्षेत्रों में मछली पकड़ने के लिए समुद्र में जाने से आगाह किया है।

एर्णाकुलम जिला प्रशासन ने बताया कि जिले में भूस्खलन के कारण एक मकान क्षतिग्रस्त हो गया, लेकिन कोई घायल नहीं हुआ और वहां रहने वाले परिवार को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया है।

कोट्टायम जिला प्रशासन ने बताया कि मंगलवार को रात भर लगातार बारिश होने के कारण जरूरतमंद 45 लोगों को शिविरों में ले जाया गया।

इस बीच, केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी (केपीसीसी) के प्रमुख के सुधाकरन ने पार्टी कार्यकर्ताओं और सदस्यों से राहत कार्य में सहायता करने का आह्वान किया।

उन्होंने युवा कांग्रेस, केरल छात्र संघ से भी आगे आकर राहत कार्य में मदद करने का आग्रह किया।

पार्टी की ओर से जारी एक बयान में उन्होंने कहा कि जहां भी मदद की जरूरत है, वहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मजबूत उपस्थिति होनी चाहिए।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)