देश की खबरें | राजस्थान के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश से जन-जीवन प्रभावित, मृतकों की संख्या 22 हुई

जयपुर, 12 अगस्त राजस्थान में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण सोमवार को आठ और लोगों की मौत के साथ पिछले दो दिनों में वर्षा जनित हादसों में जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 22 हो गई है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार आगामी 4-5 दिनों तक राज्य के पूर्वी हिस्से में भारी बारिश का दौर जारी रहने का अनुमान है। पिछले दो दिनों में भारी बारिश ने करौली और हिंडौन में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा कर दी है, जहां निचले इलाकों में जलभराव हो गया है। बांधों और नदियों के उफान पर होने से सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।

लगातार बारिश के बाद सोमवार शाम को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जयपुर शहर के विभिन्न इलाकों का दौरा किया। उन्होंने जवाहर सर्किल, मालवीय नगर, सांगानेर, ढेर के बालाजी इलाकों का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया।

मौसम विभाग द्वारा भारी बारिश की चेतावनी के कारण सोमवार को जयपुर, सवाई माधोपुर, भरतपुर, दौसा और करौली में स्कूल बंद रहे। जयपुर में बारिश से सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। सड़कें जलमग्न होने से यातायात प्रभावित हुआ।

जयपुर मौसम केंद्र के प्रवक्ता ने बताया कि अगले 4-5 दिनों तक पूर्वी राजस्थान के जयपुर, भरतपुर, कोटा, अजमेर संभाग के कुछ हिस्सों में भारी और बहुत भारी बारिश हो सकती है।

आपदा प्रबंधन विभाग के संयुक्त सचिव भगवत सिंह ने बताया कि करौली और हिंडौन कस्बे में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की टीम ने करीब 100 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है।

सवाई माधोपुर के रणथंभौर में त्रिनेत्र गणेशजी मंदिर में फंसे 25 श्रद्धालुओं को एसडीआरएफ की टीम ने रविवार रात और सोमवार सुबह रस्सी और लाइफ जैकेट के जरिए बचाया। एसडीआरएफ के कमांडेंट राजेंद्र सिंह ने बताया कि रविवार रात 9.30 बजे तक 17 श्रद्धालुओं को बचा लिया गया। रात होने के कारण बचाव अभियान रोक दिया गया था और सोमवार सुबह फिर से शुरू किया गया, जिसमें 6 श्रद्धालुओं को बचा लिया गया।

अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को दौसा में 30 वर्षीय एक व्यक्ति की भी मोरोली बांध में बह जाने से मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार सोमवार को जयपुर के कानोता बांध में रविवार शाम बहे पांच लोगों के शव निकाले गए, वहीं दो और लोग गलता कुंड में नहाते समय डूब गए।

पुलिस ने बताया कि कानोता बांध में डूबे युवकों की पहचान हर्ष नागौरा (20), विनय मीणा (22), विवेक माहौर (22), अजय माहौर (23) और हरकेश मीणा (24) के रूप में हुई है। ये सभी पिकनिक मनाने बांध पर गए थे। पुलिस ने बताया कि गलता कुंड में नहाते समय दो चचेरे भाई डूब गए।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)