Cyclone Jawad: पुरी तट से टकराने से पहले कमजोर पड़ा तूफान जवाद, टली बर्बादी, ओडिशा में भारी बारिश का अलर्ट

कमजोर होकर गहरे दबाव में बदले चक्रवात ‘जवाद’ के अवशेषों के तटीय इलाकों के पास पहुंचने की वजह से ओडिशा के कुछ हिस्सों में रविवार को भारी बारिश हुई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

भुवनेश्वर, 5 दिसंबर : कमजोर होकर गहरे दबाव में बदले चक्रवात ‘जवाद’ के अवशेषों के तटीय इलाकों के पास पहुंचने की वजह से ओडिशा के कुछ हिस्सों में रविवार को भारी बारिश हुई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. मौसम विभाग कार्यालय ने पूर्वाह्न 11 बजकर 30 मिनट पर जारी एक बुलेटिन में कहा कि तूफान पिछले छह घंटों में 20 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तर-उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ा और पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर तथा ओडिशा के गोपालपुर से 90 किमी, पुरी से 120 किमी और पारादीप से 210 किमी दूर है.

इसके उत्तर-पूर्वोत्तर की ओर बढ़ने, और अधिक कमजोर होकर दबाव के क्षेत्र में बदलने तथा पुरी के निकट ओडिशा तट पर पहुंचने की संभावना है. तूफान के उत्तर-उत्तर-पूर्व की ओर ओडिशा तट के साथ पश्चिम बंगाल तट की ओर बढ़ने और मध्यरात्रि के आस-पास निम्न दबाव वाले क्षेत्र में बदलकर कमजोर होने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक राज्य के अधिकतर जिलों में इस दौरान बारिश हुई. मौसम विभाग के बुलेटिन के मुताबिक, गंजाम, खुर्दा, पुरी, केंद्रपाड़ा और जगतसिंहपुर में भारी से बहुत भारी बारिश हुई. यह भी पढ़ें : Cyclone Jawad Update: चक्रवात ‘जवाद’ के कारण कुछ केंद्रों पर यूजीसी-नेट और आईआईएफटी की परीक्षा टली

गंजाम जिले के खलीकोट में 158 मिमी बारिश दर्ज की गई. इसके बाद नयागढ़ (107.5 मिमी), छत्रपुर (86.6 मिमी) और भुवनेश्वर में 42.3 मिमी बारिश हुई. यह बारिश रविवार शाम तक जारी रहेगी और धीरे-धीरे राज्य के उत्तरी क्षेत्र में स्थानांतरित हो जाएगी क्योंकि चक्रवात का अवशेष पश्चिम बंगाल की ओर बढ़ रहा है.

Share Now

\