देश की खबरें | दक्षिण बंगाल में सोमवार सुबह तक भारी बारिश की संभावना : मौसम विभाग

कोलकाता, 14 अगस्त मौसम विज्ञान विभाग ने बंगाल की खाड़ी के उत्तरी-पश्चिमी हिस्से में रविवार को बने दबाव के क्षेत्र के कारण पश्चिम बंगाल के दक्षिणी हिस्से के कई जिलों में मूसलाधार बारिश होने की चेतावनी जारी की है।

मौसम विभाग ने बताया कि दबाव के क्षेत्र के पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है और इसका प्रभाव सोमवार सुबह तक ऐसे ही रहने का अनुमान है।

बंगाल की खाड़ी के उत्तरी-पश्चिमी क्षेत्र और आसपास के क्षेत्रों में बने दबाव के क्षेत्र से राज्य के पूर्वी मिदनापुर और पश्चिमी मिदनापुर जिलों में भारी से अत्यधिक भारी बारिश होने की संभावना है।

मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार, इस दबाव के क्षेत्र के कारण झारग्राम, उत्तरी 24 परगना, दक्षिण 24 परगना, हावड़ा, बांकुरा, पुरुलिया, पूर्वी बर्द्धमान और पश्चिमी बर्द्धमान जिलों में सोमवार सुबह तक भारी बारिश की संभावना है।

मौसम विभाग ने मछुआरों को मंगलवार सुबह तक समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी है।

दबाव के क्षेत्र के कारण कोलकाता और आसपास के क्षेत्रों में बारिश हुई है, और सोमवार सुबह तक और बारिश होने का अनुमान है।

मौसम विभाग के अनुसार, दार्जिलिंग, कलिम्पोंग और जलपाईगुड़ी जिलों में मूसलाधार बारिश होने का अनुमान है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)