देश की खबरें | हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश, 120 से अधिक सड़कें बंद
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई और भूस्खलन तथा अचानक आई बाढ़ के कारण राज्य में 128 सड़कें बंद रहीं। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी।
शिमला, 10 अगस्त हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई और भूस्खलन तथा अचानक आई बाढ़ के कारण राज्य में 128 सड़कें बंद रहीं। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी।
स्थानीय मौसम कार्यालय ने शनिवार को अलग-अलग स्थानों पर हुई अत्याधिक बारिश के लिए 'ऑरेंज अलर्ट' तथा 16 अगस्त तक भारी वर्षा के 'येलो अलर्ट' जारी किया है।
राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई और शुक्रवार शाम से नाहन (सिरमौर) में सबसे अधिक 168.3 मिमी बारिश दर्ज की गई, इसके बाद संधोल में 106.4 मिमी, नगरोटा सूरियां में 93.2 मिमी, धौलाकुआं में 67 मिमी, जुब्बरहट्टी में 53.2 मिमी और कण्डाघाट में 45.6 मिमी बारिश हुई।
राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार बारिश के कारण 44 बिजली और 67 जलापूर्ति योजनाएं बाधित हुई हैं।
मौसम विभाग ने रविवार सुबह तक मंडी, सिरमौर, शिमला और कुल्लू जिले के अलग-अलग हिस्सों में हल्के से मध्यम स्तर की बाढ़ का खतरा होने की चेतावनी भी दी है।
मौसम विभाग ने तेज हवाओं और निचले इलाकों में जलभराव के कारण बागानों, खड़ी फसलों और कच्चे मकानों को नुकसान पहुंचने की भी आशंका जताई है।
हमीरपुर जिले में शनिवार को अत्याधिक बारिश के लिए 'ऑरेंज अलर्ट' के मद्देनजर हमीरपुर के उपायुक्त अमरजीत सिंह ने निवासियों से सावधानी बरतने और नदियों व नालों के पास जाने से बचने की अपील की है।
उन्होंने लोगों से खराब मौसम में पेड़ों के नीचे शरण न लेने और बिजली के तारों से सुरक्षित दूरी बनाए रखने को भी कहा।
अधिकारियों ने बताया कि 27 जून से नौ अगस्त के बीच बारिश से संबंधित घटनाओं में 100 से अधिक लोग मारे गए हैं और राज्य को लगभग 842 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)