देश की खबरें | दिल्ली के कई हिस्सों में भारी बारिश, दिन में और बरसात होने का अनुमान
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में भारी बारिश होने के बाद दिल्लीवासियों को शुक्रवार सुबह भीषण गर्मी से राहत मिली और न्यूनतम तापमान पांच डिग्री गिरकर 22.8 प्रतिशत रहा।
नयी दिल्ली, 17 जून राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में भारी बारिश होने के बाद दिल्लीवासियों को शुक्रवार सुबह भीषण गर्मी से राहत मिली और न्यूनतम तापमान पांच डिग्री गिरकर 22.8 प्रतिशत रहा।
मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि शहर में पिछले 24 घंटे में सात मिमी बारिश दर्ज की गई। दिन में अधिकतम तापमान के 37 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।
क्षेत्रीय मौसम पूर्वानुमान केंद्र (आरडब्ल्यूएफसी) ने पूर्वानुमान जताया कि राष्ट्रीय राजधानी में आगामी कुछ घंटों में गरज के साथ हल्की से मध्यम तीव्रता तक की बारिश होगी।
आरडब्ल्यूएफसी ने ट्वीट किया, ‘‘दिल्ली-एनसीआर (गाजियाबाद, छपरौला, दादरी, ग्रेटर नोएडा, बल्लभगढ़), नजीबाबाद, कांधला, बिजनौर, चांदपुर, किठौर, अमरोहा, मुरादाबाद, गढ़मुक्तेश्वर और पिलखुआ में एवं उनके आसपास के इलाकों में अगले दो घंटों के दौरान गरज के साथ हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश होगी।’’
सापेक्ष आर्द्रता सुबह साढ़े आठ बजे 88 प्रतिशत दर्ज की गई। मौसम विभाग ने अगले पांच दिन में दिल्ली में बिजली गरजने और तेज हवाओं के साथ बौछारें पड़ने का अनुमान जताया है।
वायु गुणवत्ता पूर्वानुमान और अनुसंधान (सफर) प्रणाली के अनुसार, शुक्रवार सुबह आठ बजे दिल्ली की वायु गुणवत्ता मध्यम श्रेणी में दर्ज की गयी और वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 132 रहा।
शून्य से 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)