देश की खबरें | उत्तरी गुजरात, सौराष्ट्र के कई इलाकों में भारी बारिश

अहमदाबाद, 19 सितंबर उत्तरी गुजरात और सौराष्ट्र क्षेत्र के कई हिस्सों में बीते दिन से भारी बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने राज्य भर में और अधिक बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया है, जहां वार्षिक औसत बारिश लगभग पूरी हो चुकी है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि सौराष्ट्र के जूनागढ़ जिले के विभिन्न इलाकों में सोमवार को 'अत्यधिक भारी बारिश' हुई, जबकि उत्तरी गुजरात के पाटन, मेहसाणा और बनासकांठा जिलों में 'बहुत भारी बारिश' हुई।

विभाग ने बताया कि सोमवार सुबह छह बजे से मंगलवार सुबह छह बजे तक जूनागढ़ के विसावदर तालुका में 302 मिलीमीटर (मिमी) बारिश दर्ज की गयी।

राज्य आपातकालीन अभियान केंद्र (एसईओसी) के आंकड़ों के अनुसार, गुजरात में अबतक 870 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है, जो वार्षिक औसत का 99.27 प्रतिशत है।

इस मॉनसून के मौसम में राज्य के कुल 251 तालुकों में से 64 में 1,000 मिमी से अधिक बारिश हुई है, जबकि 144 तालुकों में 501 से 1000 मिमी बारिश हुई। वहीं 43 तालुकाओं में 251 से 500 मिमी बारिश हुई।

एसईओसी के आंकड़ों के अनुसार, राज्य के 34 तालुकों में मंगलवार सुबह छह बजे तक बीते 24 घंटों में 70 मिमी से अधिक बारिश हुई।

विसावदर के बाद जूनागढ़ की मेंदारदा तालुका में 194 मिमी, पाटन के राधनपुर में 194 मिमी, मेहसाणा के बेचराजी में 172 मिमी, बनासकांठा के भाभर में 171 मिमी, मेहसाणा जिले के मेहसाणा में 164 मिमी, जूनागढ़ के वंथली में 148 मिमी, बनासकांठा के देवदार में 111 मिमी और बनासकांठा के डीसा में 110 मिमी बारिश हुई।

आईएमडी ने दिन में जारी अपने पूर्वानुमान में मंगलवार और बुधवार को सौराष्ट्र, कच्छ और उत्तरी गुजरात क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर 'भारी से बहुत भारी बारिश' होने की भविष्यवाणी की है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)