Rajasthan Rain Update: राजस्थान के जयपुर व झालावाड़ जिले में कई जगह भारी बारिश

मानसून की सक्रियता के चलते बीते चौबीस घंटे में राज्य के जयपुर, झालावाड़ व भरतपुर जिले में कई जगह भारी बारिश हुई. मौसम केंद्र, जयपुर के अनुसार रविवार सुबह साढ़े आठ बजे तक पिछले 24 घंटों में राज्य में कुछ स्थानों पर गरज के साथ हल्के से मध्यम स्तर की तथा जयपुर, झालावाड़ व भरतपुर जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश दर्ज की गई है.

Credit -Photo credit: Pixabay

जयपुर, 14 जुलाई : मानसून की सक्रियता के चलते बीते चौबीस घंटे में राज्य के जयपुर, झालावाड़ व भरतपुर जिले में कई जगह भारी बारिश हुई. मौसम केंद्र, जयपुर के अनुसार रविवार सुबह साढ़े आठ बजे तक पिछले 24 घंटों में राज्य में कुछ स्थानों पर गरज के साथ हल्के से मध्यम स्तर की तथा जयपुर, झालावाड़ व भरतपुर जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश दर्ज की गई है.

इस दौरान सबसे अधिक बारिश झालावाड़ के गंगधार में 87 मिलीमीटर, जयपुर के मौजमाबाद में 86 मिलीमीटर, भरतपुर के डीग में 66 मिलीमीटर तथा जोधपुर के ओसियां में 36 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. यह भी पढ़ें : Konkan Rain Update: तेज बारिश के कारण कोंकण में ट्रेनें 2 से ढाई घंटे तक लेट, स्टेशन पर यात्री हो रहे है परेशान

वहीं इस दौरान राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 39.4 डिग्री जैसलमेर व बाड़मेर में दर्ज किया गया.

Share Now

\