Weather Update: दिल्ली के कई भागों में लू का प्रकोप, बृहस्पतिवार को थोड़ी राहत की उम्मीद
राष्ट्रीय राजधानी के कुछ भागों में लोगों को बुधवार को लू के थपेड़ों का सामना करना पड़ा. हालांकि, बादल छाये रहने और तेज हवा चलने के पूर्वानुमान के साथ बृहस्पतिवार को पारा थोड़ा नीचे जाने से राहत की उम्मीद जतायी गई है.
नयी दिल्ली, 21 अप्रैल : राष्ट्रीय राजधानी के कुछ भागों में लोगों को बुधवार को लू के थपेड़ों का सामना करना पड़ा. हालांकि, बादल छाये रहने और तेज हवा चलने के पूर्वानुमान के साथ बृहस्पतिवार को पारा थोड़ा नीचे जाने से राहत की उम्मीद जतायी गई है. सफदरजंग वेधशाला के मुताबिक, दिल्ली के इस बेस स्टेशन में बुधवार को अधिकतम तापमान 41.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि मंगलवार को अधिकतम तापमान 42.6 डिग्री सेल्सियस रहा था. स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स शहर का सबसे गर्म स्थान रहा, जहां अधिकतम तापमान 44.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
रिज, मुंगेशपुर, नजफगढ़ और पीतमपुरा मौसम केंद्रों में अधिकतम तापमान 43 डिग्री के स्तर से ऊपर दर्ज किया गया. दिल्ली के 12 मौसम स्टेशन में से आठ ने मंगलवार को लू और भीषण गर्मी की स्थिति दर्ज करते हुए इसे इस मौसम का सबसे गर्म दिन करार दिया था. यह भी पढ़ें : Weather Update: भीषण गर्मी से मिलेगी राहत! इन राज्यों में बदलेगा मौसम का मिजाज- बरसेंगे बादल
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, दिल्ली में बृहस्पतिवार को बूंदा-बांदी के साथ ही आंधी चल सकती है और इस दौरान हवा की गति 40 किलोमीटर प्रतिघंटा तक रह सकती है. एक अधिकारी ने कहा कि लू की स्थिति में राहत मिल सकती है लेकिन अधिकतम तापमान सामान्य से ऊपर रहेगा. उन्होंने कहा कि अगले सप्ताह तक पारा फिर से बढ़कर 42 डिग्री सेल्सियस हो जाएगा.