जमात
रांची, 19 अप्रैल झारखंड की राजधानी रांची की आजाद बस्ती में जब स्वास्थ्यकर्मी कोरोना वायरस संक्रमण की जांच के लिए नमूने लेने
पहुंचे तो लोगों ने उनका स्वागत तालियों से किया, जिससे सभी को बड़ा सुखद
आश्चर्य हुआ।
रांची के उपायुक्त रॉय महिमापत रे ने इस घटना का वीडियो जब ट्वीट
किया तो राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इसे रीट्वीट करते हुए कहा कि
यही जज्बा हमें झारखण्डी बनाता है।
उन्होंने कहा, ‘‘आपदा की इस घड़ी में हमें सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाले
तत्वों, झूठी-भ्रामक खबरों एवं अफवाहों से सचेत रहते हुए एक दूसरे का साथ
देना है। आपस में दूरी बनाएं, लेकिन दिलों को जोड़े रखें, इसके लिए मैं
सदैव हर एक झारखण्ड वासी का आभारी रहूंगा।’’
इन्दु
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)












QuickLY