अपराह्न दो बजे तक के मुख्य समाचार

नयी दिल्ली, 11 अप्रैल शनिवार अपराह्न दो बजे तक की विभिन्न फाइलों से जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं .....

दि3 वायरस मामले

भारत में कोविड-19 मृतकों की संख्या 239 हुई, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,447 हुई

नयी दिल्ली: देश में कोरोना वायरस के चलते मृतकों का आंकड़ा शनिवार को 239 पर पहुंच गया और कुल संक्रमितों की संख्या 7,477 हो गई है।

दि9 लॉकडाउन लीड मोदी

प्रधानमंत्री की राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में लॉकडाउन के मुद्दे पर केंद्रित चर्चा हुई

नयी दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस संकट से निपटने के लिये जारी संघर्ष के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग से चर्चा की । प्रधानमंत्री इस दौरान मुख्य रूप से मुख्यमंत्रियों से उनकी राय ले रहें है कि संक्रमण लीड संक्रमण को रोकने के लिये 21 दिनों के देशव्यापी लॉकडाउन को 14 अप्रैल से आगे बढ़ाया जाए या नहीं ।

दि14लॉकडाउन मोदी केजरीवाल

केजरीवाल ने दिया 30 अप्रैल तक लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने का सुझाव: सूत्र

नयी दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुख्यमंत्रियों के साथ बातचीत में शनिवार को सुझाव दिया कि देशभर में लागू किए गए लॉकडाउन की अवधि 30 अप्रैल तक बढ़ाई जानी चाहिए।

दि15 लॉकडाउन मोदी अमरिंदर

अमरिंदर सिंह ने प्रधानमंत्री को दिया लॉकडाउन बढ़ाने का सुझाव

नयी दिल्ली: पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ शनिवार को विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक में लॉकडाउन को कम से कम दो सप्ताह तक बढ़ाने का सुझाव दिया है।

प्रादे28 कश्मीर लीड मुठभेड़

कुलगाम में मुठभेड़ के बाद आईईडी बनाने का सामान, हल्की मशीन गन बरामद

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने इम्प्रोवाइज्ड एक्स्प्लोसिव डिवाइसेज (आईईडी) बनाने में इस्तेमाल होने वाली सामग्री और हल्की मशीन गन शनिवार को बरामद की।

प्रादे16 जम्मू गोलाबारी

पाकिस्तान ने एलओसी पर अग्रिम चौकियों, गांवों पर गोलाबारी की

जम्मू: पाकिस्तानी सेना ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास अग्रिम चौकियों तथा गांवों पर शनिवार को बड़ी संख्या में मार्टार दागे।

वि21 वायरस पाकिस्तान

पाकिस्तान में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 4700 के पार,चीन भेज रहा है अतिरिक्त चिकित्सा सहायता

इस्लामाबाद: पाकिस्तान में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ कर 4,788 हो गए हैं ऐसे में चीन महामारी से निजात पाने के लिए अपने मित्र देश को और चिकित्सा सहायता भेज रहा है। देश में अब तक संक्रमण से 71 लोगों की मौत हो चुकी है।

वि18 अमेरिका भारतीय मौत

अमेरिका में कोविड-19 से 40 से ज्यादा भारतीय अमेरिकियों, भारतीय नागरिकों की मौत

वाशिंगटन: अमेरिका में कोविड-19 महामारी के कारण 40 से ज्यादा भारतीय अमेरिकियों और भारतीय नागरिकों की मौत हुई है जबकि भारतीय मूल के 1500 से ज्यादा लोग इससे संक्रमित हैं। कोविड-19 के नए वैश्विक केंद्र के तौर पर उभरे अमेरिका में भारतीय समुदाय के नेताओं ने यह जानकारी दी।

वि8 वायरस अमेरिका मृतक

अमेरिका में कोरोना वायरस से एक दिन में 2,100 से ज्यादा मौत : ‘जॉन्स हॉपकिन्स’ का आंकड़ा

वाशिंगटन: अमेरिका में पिछले 24 घंटों में 2,108 लोगों की मौत होने के बाद वह विश्व का पहला ऐसा देश है जहां एक ही दिन में कोविड-19 से 2,000 से ज्यादा मौत हुई हो। जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के आंकड़ों के मुताबिक संक्रमित व्यक्तियों के लिहाज से भी अमेरिका विश्व में सबसे ऊपर है और यहां संक्रमितों की संख्या 5,00,000 के पार पहुंच गई है।

खेल4 खेल वायरस गोल्फ कैडीज

कोरोना वायरस : गोल्फ टूर्नामेंट रद्द होने से प्रवासी कैडीज के सामने आजीविका का संकट

नयी दिल्ली: कोरोना वायरस के कारण देशव्यापी लॉकडाउन के चलते पेशेवर गोल्फ टूर आफ इंडिया (पीजीटीआई) टूर्नामेंट रद्द होने और गोल्फ कोर्स बंद होने से दिहाड़ी पर काम कर रहे सैकड़ों कैडीज के सामने आजीविका का संकट पैदा हो गया है ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)