मुख्य समाचार शाम छह बजे
नयी दिल्ली, 10 अप्रैल शुक्रवार शाम छह बजे तक की विभिन्न फाइलों से जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं .....
दि52 वायरस पीएमओ समीक्षा
प्रधानमंत्री कार्यालय ने कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के प्रयासों की समीक्षा की
नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री कार्यालय ने शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के प्रयासों की समीक्षा की। इस दौरान अधिकारियों ने बताया कि व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (पीपीई) के उत्पादन को बढ़ाया जा रहा है।
दि50 लॉकडाउन गृह मंत्रालय जलसे
गृह मंत्रालय ने राज्यों से कहा, लॉकडाउन के दौरान धार्मिक जलसे और जुलूस की अनुमति नहीं दें
नयी दिल्ली, केंद्र सरकार ने आगामी उत्सवों के मद्देनजर शुक्रवार को सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से कहा कि वे 21 दिन के लॉकडाउन का कड़ाई से अनुपालन करवाएं और किसी भी सामाजिक या धार्मिक जलसे एवं जुलूस की अनुमति नहीं दें।
दि47 आईसीएमआर वायरस किट
आईसीएमआर ने डीआर टीबी की जांच करने वाली मशीन का उपयोग कोविड-19 के लिये करने की अनुमति दी
नयी दिल्ली, कोरोना वायरस संक्रमण की जांच की क्षमता बढ़ाने की कोशिशों के तहत भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने ‘दवा-प्रतिरोधी (डी-आर) टीबी’ की जांच के लिये इस्तेमाल की जाने वाली नैदानिक मशीन का इस्तेमाल करने की इजाजत दी है।
दि29 वायरस सरकार प्रयोगशाला
कोविड-19 की जांच मुफ्त करने के लिये हमारे पास ‘साधन’ नहीं : निजी प्रयोगशालाएं
नयी दिल्ली, उच्चतम न्यायालय द्वारा निजी प्रयोगशालाओं को कोरोना वायरस की जांच मुफ्त में करने का निर्देश दिये जाने के बाद कई प्रयोगशालाओं ने उम्मीद जताई है कि सरकार “तौर-तरीके बताएगी” जिससे कि वे देश में बढ़ती मांग के बीच जांच का काम जारी रख सकें।
अर्थ15 कृषि- फसल
मूल्य समर्थन योजना के तहत केन्द्र ने दैनिक खरीद सीमा को प्रति किसान 40 क्विंटल किया
नई दिल्ली, केन्द्र सरकार ने कोविड-19 के कारण लॉकडाउन की वजह से फसल कीमतों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से भी कम होने को देखते हुए किसानों की मूल्य समर्थन योजना (पीएसएस) के तहत कृषि फसलों की दैनिक खरीद सीमा को 25 क्विंटल से बढ़ाकर 40 क्विंटल प्रति किसान कर दिया है।
अर्थ27 बाजार-छोटे शेयर
बीते माह छोटी कंपनियों के शेयरों पर रही कोविड-19 की मार, बिकवाली के बीच 30 प्रतिशत टूटे
नयी दिल्ली, कोविड-19 की मार से छोटी कंपनियों के शेयर सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं। बीते माह इस संकट के बीच शेयर बाजारों में जोरदार बिकवाली देखी गई। इसका सबसे ज्यादा असर छोटी कंपनियों के शेयरों पर दिखाई दिया। मार्च में बीएसई स्मॉलकैप और मिडकैप में 30 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई।
प्रादे93 महाराष्ट्र लॉकडाउन अधिकारी जांच
वधावन परिवार को यात्रा की इजाजत देने में आईपीएस अधिकारी की भूमिका की जांच होगी: महाराष्ट्र सरकार
मुंबई, महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने शुक्रवार को कहा कि लॉकडाउन (बंद) के बावजूद डीएचएफएल के प्रर्वतकों कपिल और धीरज वधावन को यात्रा की इजाजत देने में प्रधान सचिव अमिताभ गुप्ता की भूमिका की राज्य सरकार जांच करेगी।
प्रादे77 महाराष्ट्र वायरस बीएमसी लीड अस्पताल
कोविड-19 : बीएमसी ने एक निजी अस्पताल की सभी नर्सों को पृथक वास में रखने का निर्देश दिया
मुंबई, बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने एक निजी अस्पताल में दो नर्सों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाये जाने के बाद उसे अपनी सभी नर्सों को पृथक वास में रखने और किसी भी अन्य मरीज को भर्ती नहीं करने का शुक्रवार को निर्देश दिया।
प्रादे45 वायरस मामले
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 21 नए मामले, कुल संख्या 1,385 पहुंची
मुंबई, महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 21 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में शुक्रवार तक कुल संक्रमित लोगों की संख्या 1,385 तक पहुंच गई है। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि पुणे में नौ नए मामले सामने आए हैं।
खेल9 खेल क्लार्क तेंदुलकर
मेरे समय में तेंदुलकर सर्वश्रेष्ठ, वर्तमान में कोहली का जवाब नहीं : क्लार्क
मेलबर्न, पूर्व आस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क का मानना है कि विराट कोहली की बड़े शतक जमाने के प्रति दृढ़ इच्छा सचिन तेंदुलकर जैसी है, जो अपने जमाने के सबसे संपूर्ण बल्लेबाज थे।
खेल13 खेल वायरस बीसीसीआई भुगतान
बीसीसीआई ने अनुबंधित खिलाड़ियों का बकाया दिया, कहा मुश्किल समय में किसी को परेशान नहीं होने देंगे
नयी दिल्ली, भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ियों की तिमाही बकाया राशि का भुगतान कर दिया है और कहा है कि कोविड-19 के कारण बनी अनिश्चितता के बावजूद वह किसी को परेशान नहीं होने देगा।
वि25वायरस विश्व
वायरस के कारण दुनियाभर में 94,000 लोग गंवा चुके हैं अपनी जान लेकिन बंध रही है उम्मीद
ब्रसेल्स, कोरोना वायरस वैश्विक महामारी हर दिन नये आंकड़ों के साथ दहशत लेकर आ रही है और बृहस्पतिवार तक दुनिया भर में इस घातक विषाणु के कारण मृतकों का आंकड़ा 94,000 के पार चला गया। हालांकि अमेरिका और यूरोप में इस संकट के चरम पर पहुंचने के बाद अब इसकी दहशत कम होने की उम्मीद के कुछ अस्थायी संकेत दिखाई देने शुरू हुए हैं।
वि44 वायरस ब्रिटेन लीड जॉनसन
आईसीयू से बाहर आए बोरिस जॉनसन; पिता ने कहा बेटे को आराम की जरूरत
लंदन, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को लंदन के अस्पताल के गहन देखभाल कक्ष (आईसीयू) के बाहर सामान्य वार्ड में ले आया गया है। हालांकि वह अभी भी यहां के चिकित्सकों की करीबी निगरानी में हैं। उनमें कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई थी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)