Swapnil Kusale Wins Bronze: स्वप्निल कुसाले के माता-पिता ने कहा- बेटे फोकस नहीं हटे इसलिये कल फोन भी नहीं किया

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. ओलंपिक कांस्य पदक विजेता स्वप्निल कुसाले के माता पिता ने बृहस्पतिवार को कहा कि उन्हें यकीन था कि उनका बेटा तिरंगे और देश के लिये पदक जीतेगा ।

Photo Credit: X

Swapnil Kusale Wins Bronze: ओलंपिक कांस्य पदक विजेता स्वप्निल कुसाले के माता पिता ने बृहस्पतिवार को कहा कि उन्हें यकीन था कि उनका बेटा तिरंगे और देश के लिये पदक जीतेगा. स्वप्निल के पिता सुरेश कुसाले ने कोल्हापूर में पत्रकारों से कहा ,‘‘ हमने उसे उसके खेल पर फोकस करने दिया और कल फोन भी नहीं किया.’’ उन्होंने कहा ,‘‘ पिछले दस बारह साल से वह घर से बाहर ही है और अपनी निशानेबाजी पर फोकस कर रहा है. उसके पदक जीतने के बाद से हमें लगातार फोन आ रहे हैं.’’ यह भी पढ़ें: IND vs SL ODI Head To Head: कल खेला जाएगा टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच पहला वनडे मुकाबला, यहां जानें कैसा है हेड टू हेड रिकॉर्ड

स्वप्निल की मां लगातार प्रार्थना कर रही थी और पदक मिलते ही उनकी आंखें भर पाई. मुकाबले का सीधा प्रसारण देख रहे परिजनों और पड़ोसियों ने ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाये.स्वप्निल की ट्रेनिंग पर करीब 25 लाख रूपये खर्च करने वाले सुरेश ने कहा ,‘‘ यह उसकी कड़ी मेहनत और समर्पण था जो आज रंग लाया.’’ स्वप्निल की मां ने कहा ,‘‘ वह सांगली में पब्लिक स्कूल में था जब निशानेबाजी में उसकी रूचि जगी. बाद में वह ट्रेनिंग के लिये नासिक चला गया था.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

संबंधित खबरें

\