IND vs SL ODI Head To Head: कल खेला जाएगा टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच पहला वनडे मुकाबला, यहां जानें कैसा है हेड टू हेड रिकॉर्ड
भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम श्रीलंका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Photo Credits: Twitter)

IND vs SL, ODI Series 2024: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Indian National Cricket Team) और श्रीलंका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Sri Lanka National Cricket Team) बीच के बीच खेली गई तीन मैचों की टी20 सीरीज़ (T20 Series) समाप्त हो गई. टीम इंडिया (Team India) ने सीरीज़ में श्रीलंका को 3-0 से क्लीन स्वीप किया. अब टीम इंडिया को श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज़ (ODI Series) खेलनी है. वनडे सीरीज़ के लिए टीम इंडिया बिल्कुल अलग दिखाई देगी जिसमें कई सीनियर खिलाड़ी मौजूद हैं. बतौर भारतीय कप्तान इन बल्लेबाजों ने मचाया कोहराम, वनडे, टेस्ट और टी-20 में बनाए सबसे ज्यादा रन; यहां देखें पूरी लिस्ट

रोहित शर्मा और विराट कोहली वनडे टीम में शामिल किया गया हैं. रोहित शर्मा ही वनडे टीम के कप्तान होंगे. केएल राहुल और ऋषभ पंत की भारत की वनडे टीम में वापसी हुई है. टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज 2 अगस्त से होने वाला है. इस वनडे सीरीज के सभी मैच कोलंबो में खेले जाएंगे. इस सीरीज में विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे सीनियर खिलाड़ी भी नजर आएंगे.

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के खिताब जीतने के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली पहली बार एक्शन में नजर आएंगे. वहीं केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की भी टीम में वापसी हो रही है. चलिए देखते हैं कि टीम इंडिया और श्रीलंका का हेड टू हेड रिकॉर्ड कैसा रहा है.

हेड टू हेड रिकॉर्ड

बता दें कि टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच अबतक कुल 168 वनडे इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान टीम इंडिया ने 99 मुकाबलों में जीत हासिल की है. जबकि 57 मैच श्रीलंका ने जीता है. इस बीच 1 मैच टाई और 11 मैच बेनतीजा रहे हैं. देखा जाए तो टीम इंडिया का पलड़ा काफी भारी रहा है. वहीं पिछले 6 वनडे मैचों की बात करें तो टीम इंडिया ने सभी मैचों में श्रीलंका को हराया है. आखिरी बार 2021 में श्रीलंका ने टीम इंडिया के खिलाफ कोई वनडे मैच जीता था.

श्रीलंका के खिलाफ 15 वनडे सीरीज जीत चुका है टीम इंडिया

वहीं टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच अबतक कुल 20 द्विपक्षीय वनडे सीरीज खेली गई हैं. इस दौरान टीम इंडिया ने 15 सीरीज जीत दर्ज की है और सिर्फ 2 सीरीज श्रीलंका जीतने में कामयाब रही है. इनके अलावा 3 सीरीज बराबरी पर समाप्त हुई हैं. टीम इंडिया ने श्रीलंका की सरजमीं पर 5 सीरीज जीती हैं और 2 गंवाई है. श्रीलंका ने अपने घर पर टीम इंडिया को 28 वनडे मुकाबलों में हराया है और 32 में हार का सामना किया है.

वनडे सीरीज का पूरा शेड्यूल

वनडे सीरीज की शुरुआत 2 अगस्त को कोलंबो में होगी, जिसके तीनों मैच आर प्रेमदासा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे. सीरीज का दूसरा वनडे 4 अगस्त को और सीरीज का आखिरी मैच 7 अगस्त को खेला जाएगा. साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्कल के सितंबर में बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू सीरीज से गेंदबाजी कोच के तौर पर गंभीर के कोचिंग स्टाफ में शामिल होने की उम्मीद है.

वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद और हर्षित राणा.

श्रीलंका की स्क्वॉड: चरिथ असलंका (कप्तान), पथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस, सदीरा समरविक्रमा, कामिंदु मेंडिस, जेनिथ लियानगे, निशान मदुश्का, वानिंदु हसरंगा, डुनिथ वेललागे, चमिका करुणारत्ने, महीश थीक्षाना, अकिला धनंजय, दिलशान मदुशंका, मथीशा पथिराना और असिथा फर्नांडो.