प्रवासी मजदूरों के मुद्दे को लेकर राजनीति जारी: यूपी सरकार ने माना प्रियंका के बस भेजने का प्रस्ताव, कांग्रेस ने कहा-तीन दिन से बसों की सूची लेकर घूम रहे हैं, आज फिर सौंपेंगे सीएम को लिस्ट
उन्होंने कहा कि प्रवासी मजदूरों को वापस लाने के लिये कांग्रेस द्वारा उपलब्ध कराई गयी बसों की सूची आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मांगी है। कांग्रेस नेताओं ने कहा, एक हजार बसों की सूची कांग्रेस पार्टी से मांगी गई है और हम आज एक हजार बसों की सूची मुख्यमंत्री को पहुंचायेंगे। यह सूची लेकर तीन दिनो तक उनसे मिलने का प्रयास किया लेकिन मुलाकात नहीं हो पायी।
लखनऊ, 18 मई. उत्तरप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू और विधानमंडल दल की नेता अराधना मिश्रा ने सोमवार को योगी आदित्यनाथ सरकार को गरीब मजदूर विरोधी करार दिया. उन्होंने कहा कि प्रवासी मजदूरों को वापस लाने के लिये कांग्रेस द्वारा उपलब्ध कराई गयी बसों की सूची आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मांगी है. कांग्रेस नेताओं ने कहा, एक हजार बसों की सूची कांग्रेस पार्टी से मांगी गई है और हम आज एक हजार बसों की सूची मुख्यमंत्री को पहुंचायेंगे. यह सूची लेकर तीन दिनो तक उनसे मिलने का प्रयास किया लेकिन मुलाकात नहीं हो पायी.
लल्लू ने कहा कि योगी आदित्यनाथ को प्रियंका गांधी ने 1000 बस चलाने की अनुमति मांगी थी. हम बाकायदा महासचिव का पत्र लेकर मुख्यमंत्री कार्यालय गए लेकिन मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से कोई भी जवाब नहीं आया. प्रेस कॉन्फ्रेंस में नेताओं ने 1000 बसों की सूची मीडिया को दिखाते हुए कहा कि हम आज मुख्यमंत्री को हम यह सूची सौंप देंगे और उनसे हम गुजारिश कर रहे हैं कि देश निर्माण में लगे मजदूरों के साथ अमानवीय व्यवहार नहीं अपनाएं. यह भी पढ़े-प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचाने के लिए प्रियंका गांधी के 1000 बस चलवाने का प्रस्ताव यूपी सरकार ने माना, बसों-ड्राइवरों की मांगी जानकारी
नेताओं ने कहा कि हमारे पास कई राज्यों में फंसे मजदूर भाई बहनों की सूची है हम उसे भी सरकार को सौंपकर उन्हें लाने की गुजारिश करेंगे.उन्होंने कहा कि अगर उत्तरप्रदेश की सीमा में राज्य का श्रमिक गरीब मजदूर प्रवेश करता है और सड़क पर चल रहा है तो मुख्यमंत्री जी आपको किसकी अनुमति की जरूरत है कि बसों में उन्हें बैठाकर उनके घर तक सुरक्षित पहुंचायें. जब आप अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने में सक्षम नहीं दिखाई दिये तब यह प्रस्ताव कांग्रेस पार्टी ने रखा, प्रियंका गांधी ने प्रस्ताव रखा कि हम 1000 बसें से उत्तर प्रदेश सरकार की अनुमति लेकर और निर्धारित सभी नियमों का पालन करते हुये इन श्रमिकों को उनके घर तक पहुंचायेंगे. कांग्रेस नेता मिश्रा और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू सोमवार को पत्रकारों से बात कर रहे थे.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)