![प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचाने के लिए प्रियंका गांधी के 1000 बस चलवाने का प्रस्ताव यूपी सरकार ने माना, बसों-ड्राइवरों की मांगी जानकारी प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचाने के लिए प्रियंका गांधी के 1000 बस चलवाने का प्रस्ताव यूपी सरकार ने माना, बसों-ड्राइवरों की मांगी जानकारी](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2020/02/2020-02-12-1-1-380x214.jpg)
नई दिल्ली. कोरोना (Coronavirus) महामारी के चलते देश में लॉकडाउन को केंद्र सरकार (Modi Govt) ने 31 मई तक बढ़ा दिया है. हालांकि केंद्र सरकार ने चौथे चरण के लॉकडाउन में कुछ छूट दी है. जिससे आर्थिक मोर्चे पर हो रहे नुकसान में थोड़ी कमी आए. लॉकडाउन के चलते देश के अलग-अलग हिस्सों में प्रवासी मजदुर फंसें हुए हैं.इन मजदूरों का पैदल ही पलायन जारी है. वैसे प्रवासी मजदूरों के लिए केंद्र सरकार की तरफ से विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं. बावजूद इसके ट्रकों में बड़ी संख्या में मजदुर अपने गृह राज्य पहुंच रहे हैं. प्रवासी मजदूरों के मसले को लेकर यूपी की सरकार को लगातार कांग्रेस महासचिव प्रियका गांधी (Priyanka Gandhi) घेर रही हैं. इसके साथ ही उन्होंने एक हजार बसें मजदूरों के लिए चलाने का प्रस्ताव यूपी सरकार को दिया था. इसी कड़ी में खबर है कि यूपी की योगी सरकार (Yogi Govt) ने प्रियंका गांधी का यह प्रस्ताव स्वीकार किया है.
न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार अपर मुख्य सचिव (गृह एवं सूचना) अवनीश कुमार अवस्थी ने प्रियंका गांधी के निजी सचिव को पत्र लिख कर 1000 बसों के नंबर और उनके ड्राइवरों की लिस्ट मांगी है. अवस्थी ने आगे कहा कि राज्य में जितने भी श्रमिक आ रहे हैं जितने भी कामगार आ रहे हैं उनके लिए सारी व्यवस्था निशुल्क रहेगी। कहीं भी किसी भी श्रमिक से कोई भी धनराशि नहीं ली जाएगी, भोजन की व्यवस्था भी सरकार की तरफ से की जा रही है. यह भी पढ़े-कांग्रेस ने की प्रवासियों के लिए बस की व्यवस्था, उत्तर प्रदेश सरकार की अनुमति का इंतजार: पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा
ANI का ट्वीट-
Awanish Awasthi, Uttar Pradesh Additional Chief Secretary (Home) writes to Congress leader Priyanka Gandhi Vadra accepting her proposal to deploy 1000 buses for migrants. Seeks details of 1000 buses & drivers without delay. pic.twitter.com/6PrtlMQtYb
— ANI UP (@ANINewsUP) May 18, 2020
अवनीश अवस्थी ने कहा कि लगभग 590 ट्रेनें अभी तक राज्य में आ चुकी हैं और सिर्फ ट्रेनों से पिछले 9 दिनों में 7 लाख 60 हजार से अधिक कामगार और श्रमिक आ चुके हैं.
ज्ञात हो कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने शनिवार को औरैया में हुई दुखद सड़क दुर्घटना के बाद प्रवासियों को लाने के लिए 1000 बसों को चलाने की अनुमति देने के लिए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा था. इस दर्दनाक सड़क हादसे में 24 प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई थी.