Haryana: गुरुग्राम में विवाद के बाद युवक की गोली मारकर हत्या

हरियाणा के गुरुग्राम जिले में शुक्रवार तड़के दो लोगों के साथ हुये विवाद के बाद एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. घटना भीम नगर इलाके की है, जब आशीष (20) अपने दोस्त के साथ रामलीला देखने गया था उसी दौरान उसका विवाद हो गया.

(Photo Credit : Twitter)

गुरुग्राम (हरियाणा), 20 अक्टूबर : हरियाणा के गुरुग्राम जिले में शुक्रवार तड़के दो लोगों के साथ हुये विवाद के बाद एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. घटना भीम नगर इलाके की है, जब आशीष (20) अपने दोस्त के साथ रामलीला देखने गया था उसी दौरान उसका विवाद हो गया. पुलिस ने बताया कि फिलहाल विवाद की वजह का पता नहीं चला है. पुलिस ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और भीम नगर निवासी आशीष को अस्पताल ले गई, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

आशीष के चाचा सूरज द्वारा दी गई शिकायत के अनुसार, उनका भतीजा बृहस्पतिवार रात अपने दोस्त करण के साथ रामलीला देखने गया था. रात करीब एक बजे सूरज को सूचना मिली कि आशीष को किसी ने गोली मार दी है. सूरज ने अपनी शिकायत में कहा, ‘‘जब मैं अस्पताल पहुंचा तो वहां मौजूद आशीष के दोस्त करण और धीरज ने बताया कि निशी और रोहन नाम के दो लोगों के साथ उसका विवाद हुआ था और उन्होंने उसे गोली मार दी.’’ यह भी पढ़ें : Maharashtra: शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने, गर्भपात कराने के आरोप में एक व्यक्ति पर मामला दर्ज

पुलिस के मुताबिक आशीष को रात करीब 12 बजकर 30 मिनट पर रामलीला पंडाल के पीछे गोली मारी गई. पुलिस ने बताया कि सूरज की शिकायत पर निशी और रोहन के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) और 34 (साझा इरादा) और शस्त्र अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. विवाद के पीछे का कारण अभी स्पष्ट नहीं है. जांच अधिकारी उप निरीक्षक बहीराम कटारिया ने बताया कि आरोपी फरार हैं और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Share Now

\