जींद, छह दिसंबर हरियाणा के जींद जिले में एक तेज रफ्तार कार सफीदों-असंध बाईपास के किनारे बनी एक दुकान में जा घुसी, जिसमें दो युवकों की मौत हो गयी। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना सफीदों नगर के सफीदों-असंध बाईपास टी-प्वाईंट पर हुई और इस हादसे में गंभीर रुप से घायल हुए कार सवार युवकों को पानीपत स्थित एक निजी अस्पतालले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
अधिकारी के मुताबिक, मृत्तकों की पहचान जोरासी गांव के रहने वाले आदित्य उर्फ लीलू (22) और समालखा के रहने वाले राहुल (23) के रूप में हुई है।
अधिकारी ने बताया कि आदित्य व राहुल अपने कुछ दोस्तों के साथ सफीदों में एक शादी समारोह में शामिल होने आए थे और शादी से रात करीब 11 बजे वापिस लौट रहे थे।
उन्होंने बताया कि असंध रोड़ टी प्वाईंट पर उनकी कार अनियंत्रित हो गई और सीधे एक दुकान में जा घुसी।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टक्कर इतनी भीषण थी कि दुकान का अगला हिस्सा गिर गया तथा कार पूरी तरह से चकनाचूर हो गई।
पुलिस के मुताबिक, घटना को देखकर राहगीर और आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए तथा इतने में पीछे से उनके दोस्तों की कार आ गई।
पुलिस ने बताया कि उन्होंने आननफानन में दोनों को बाहर निकाला और पहले सफीदों के एक निजी अस्पताल ले गए, जहां से उन्हे पानीपत के एक निजी अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया।
सफीदों थाना के सहायक उपनिरीक्षक जयबीर ने बताया कि इस घटना में दो युवकों की मौत हुई है और पुलिस आवश्यक कार्रवाई कर रही है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)