देश की खबरें | हरियाणा: मवेशियों में लंपी रोग के कारण जींद, सोनीपत में धारा 144 लागू

जींद/सोनीपत (हरियाणा), 20 अगस्त मवेशियों में फैल रहे संक्रामक लंपी रोग के मद्देनजर राज्य के जींद और सोनीपत जिलों में सीआरपीसी की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लगा दी गई है।

वायरस के संक्रमण से होने वाली इस बीमारी में मवेशियों के चमड़े के नीचे गांठें बन जाती हैं और उनमें बुखार जैसे कई लक्षण नजर आने लगते हें।

जींद तथा सोनीपत जिला प्रशासनों द्वारा जारी निषेधाज्ञा के तहत पशु मेलों पर पूर्ण पाबंदी लगा दी गई है, वहीं जिले के बाहर से मवेशियों को चराने आने वाले चरवाहों और ग्वालों के आवागमन पर भी रोक लगा दी गई है।

प्रशासन ने बीमारी से या अन्य किसी वजह से मरने वाले मवेशियों की खाल (चमड़ी) उतारने पर भी पूर्ण रोक लगा दी है।

जिला प्रशासन ने संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सभी गौशालाओं और मवेशियों के रहने की जगहों पर फॉगिंग करवाने का निर्देश दिया है।

जींद में इस वक्त 358 मवेशी लंपी रोग से ग्रस्त हैं और पशुपालन विभाग इस बीमारी से निपटने के लिए टीकाकरण पर पूरा ध्यान दे रहा है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)