देश की खबरें | हरियाणा के नतीजों का महाराष्ट्र में कोई असर नहीं होगा: चेन्निथला

मुंबई, आठ अक्टूबर वरिष्ठ कांग्रेस नेता रमेश चेन्निथला ने मंगलवार को कहा कि हरियाणा चुनाव के नतीजों का महाराष्ट्र में कोई असर नहीं होगा और पार्टी कार्यकर्ता उत्तरी राज्य के चुनाव परिणामों से हतोत्साहित नहीं हैं।

नवीनतम चुनावी रुझानों के अनुसार हरियाणा में भाजपा अपने प्रतिद्वंद्वियों से आगे चल रही है।

महाराष्ट्र (288 सदस्यीय) विधानसभा के लिए अगले महीने चुनाव होने की संभावना है।

कांग्रेस राज्य में विपक्षी महा विकास अघाडी का घटक दल है, जिसमें उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) और शरद पवार की राकांपा(शरदचंद्र पवार) शामिल हैं।

महाराष्ट्र के एआईसीसी प्रभारी चेन्निथला ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "महा विकास अघाडी (एमवीए) एकजुट होकर एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार को हराएगी और हरियाणा विधानसभा चुनाव के रुझानों से कांग्रेस का मनोबल नहीं टूटा है।"

उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र और हरियाणा में राजनीतिक परिस्थितियां पूरी तरह से अलग हैं।

उन्होंने कहा, "महाराष्ट्र में लोग बदलाव के लिए और नयी सरकार लाने के लिए तैयार हैं। हम जल्द ही अपना घोषणापत्र जारी करेंगे। हमारा मनोबल ऊंचा है। मौजूदा सरकार (महाराष्ट्र में) लोगों की सरकार नहीं है, बल्कि दलबदल के जरिए अस्तित्व में आयी है।"

कांग्रेस नेता ने कहा कि पार्टी हरियाणा चुनाव के अंतिम परिणाम का इंतजार कर रही है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)