Haryana: अधेड़ की मौत मामले में दो फाइनेंसरों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज

भिवानी जिले के लोहारू पुलिस थाना क्षेत्र स्थित अलाउद्दीनपुर गांव के रहने वाले करीब 50 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत मामले में पुलिस ने दो ‘फाइनेंसरों’ के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है.एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

Dead | Photo: PTI

भिवानी (हरियाणा), 24 मार्च: भिवानी जिले के लोहारू पुलिस थाना क्षेत्र स्थित अलाउद्दीनपुर गांव के रहने वाले करीब 50 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत मामले में पुलिस ने दो ‘फाइनेंसरों’ के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है.एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मृतक राधेश्याम (50)के बेटे ललित उर्फ दीपक की शिकायत पर फाइनेंसर संजय और शालू के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.

पुलिस ने बताया कि ललित ने शिकायत की है कि उसके पिता ने चार महीने के लिए पांच प्रतिशत ब्याज पर 10 हजार रुपये का कर्ज लिया था और बृहस्पतिवार को दोनों आरोपी कर्ज वसूलने घर आए थे और उसके पिता को अपने कार्यालय ले गए थे. उन्होंने शिकायत के हवाले से बताया कि कुछ समय बाद राधेश्याम आरोपी संजय के कार्यालय के बाहर बेहोशी की हालत में मिला और अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. यह भी पढ़ें : Cyber ​​Security: स्कैमर ने पूरे भारत में गूगल पर होटल लिस्टिंग को निशाना बनाया

लोहारू पुलिस थाना प्रभारी विद्यानंद ने बताया मृतक के परिजन के बयान दर्ज कर चिकित्सकों की टीम से शव का पोस्टमार्टम कराया गया. उन्होंने बताया कि शुक्रवार को शव परिजनों को सौंप कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

Share Now

\