Haryana: रैली से पहले लगे 'हरियाणा का गद्दार, अरविंद केजरीवाल' के पोस्टर

हरियाणा के जींद में आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की रैली से एक दिन पहले इलाके में पोस्टर लगाए गये, जिन पर 'हरियाणा का गद्दार' अरविंद केजरीवाल लिखा हुआ था.

Arvind Kejriwal | PTI

जींद (हरियाणा), 27 जनवरी : हरियाणा के जींद में आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की रैली से एक दिन पहले इलाके में पोस्टर लगाए गये, जिन पर 'हरियाणा का गद्दार' अरविंद केजरीवाल लिखा हुआ था. आप की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता ने कहा कि इस प्रकार के पोस्टरों से कोई फर्क नहीं पड़ता.

हरियाणा के जींद में स्थित एकलव्य स्टेडियम में 28 जनवरी को 'आप' की रैली होनी है. रैली से पहले जींद व जुलाना में इस तरह के पोस्टर लगाये गये. ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी भी राजनीतिक पार्टी की रैली से पहले इस प्रकार के पोस्टर लगाये गये हैं. इस रैली में केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान शिरकत करेंगे. यह भी पढ़ें : बरेली में सांड के हमले से बुजुर्ग की मौत के मामले में पशु चिकित्सा कल्याण अधिकारी पर प्राथमिकी दर्ज

जिन इलाकों में ये पोस्टर लगाये गये हैं, उनमें जुलाना की अनाज मंडी समेत शहर के विभिन्न इलाकों, एकलव्य स्टेडियम के गेट, बस स्टैंड, रानी तालाब, पुराने बस स्टैंड, अंडर-पास, पटियाला चौक समेत में शहर की सभी प्रमुख स्थान शामिल है. वहीं आप की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता ने कहा कि इस प्रकार के पोस्टरों से कोई फर्क नहीं पड़ता. शरारती तत्व इस प्रकार का काम कर रहे है. अरविंद केजरीवाल जिस प्रकार दिल्ली में विकास के काम कर रहे है उससे सभी दल डर गए है.

Share Now

\