देश की खबरें | हरियाणा सरकार ने युवाओं के भविष्य को अंधकार में ढकेला: सुरजेवाला
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने बुधवार को आरोप लगाया कि हरियाणा की भाजपा-जजपा सरकार की नीतियों के कारण राज्य में बेरोजगारी दर 29.10 फीसदी तक पहुंच गई है और युवाओं का भविष्य अंधकार में चला गया है।
चंडीगढ़, दो जून कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने बुधवार को आरोप लगाया कि हरियाणा की भाजपा-जजपा सरकार की नीतियों के कारण राज्य में बेरोजगारी दर 29.10 फीसदी तक पहुंच गई है और युवाओं का भविष्य अंधकार में चला गया है।
उन्होंने डिजिटल संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘बेरोजगारी के इस आंकड़े ने भाजपा-जजपा सरकार के युवा विरोधी चेहरे को बेनकाब कर दिया है।’’
‘सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकॉनमी’ (सीएमआईई) के मई के आंकड़ों का हवाला देते हुए सुरजेवाला ने कहा कि हरियाणा में बेरोजगारी दर 29.10 फीसदी हो गयी है।
उन्होंने दावा किया, ‘‘हरियाणा के शहरों और नगरों में बेरोजगारी दर 41.80 फीसदी तक पहुंच गयी है। यह सब इस निकम्मी सरकार की नीतियों के कारण हुआ है।’’
कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता ने कहा, ‘‘हरियाणा सरकार ने युवाओं के भविष्य को अंधकार में धकेल दिया है। वह जानबूझकर भर्ती प्रक्रिया को शुरू नहीं कर रही है।’’
सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार ने संस्कृत और अंग्रेजी के पीजीटी शिक्षकों की भर्ती पक्रिया को निरस्त कर दिया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)