Krishna Janmashtami 2023: हरियाणा सरकार ने मंगलवार को अपने पूर्व आदेश में बदलाव करते हुए जन्माष्टमी पर्व के लिए सात सितंबर को राजपत्रित अवकाश घोषित किया.एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई.सरकार ने इससे पहले जन्माष्टमी के लिए छह सितंबर को अवकाश अधिसूचित किया था. प्रदेश में जन्माष्टमी के अवकाश को लेकर सरकारी कर्मचारियों के बीच बनी असमंजस की स्थिति को मनोहर लाल सरकार ने दूर कर दिया है. मुख्य सचिव संजीव कौशल के आदेशानुसार जारी पत्र में कहा गया है कि 7 सितंबर को गैजेटेड होलिडे रहेगा. यह अवकाश सरकारी विभागों, बोर्डों, निगमों, शिक्षा विभाग और दूसरे संस्थानों के लिए लागू रहेगा.
अवकाश में बदलाव पर सरकार की तरफ से फैसला लेने के बाद अधिसूचना मंगलवार को मुख्य सचिव की ओर से जारी की गई. अधिसूचना में कहा गया. यह भी पढ़े: Krishna Janmashtami 2023: कब है श्रीकृष्ण जन्मोत्सव? जानें देश के विभिन्न अंचलों में कृष्णोत्सव की विभिन्न परंपराएं?
Tweet:
हरियाणा सरकार का नया नोटिफिकेशन- दिनांक 7 सितंबर, गुरुवार को जन्माष्टमी पर्व के अवसर पर सभी सरकारी कार्यालय, स्कूल, बोर्ड, निगम इत्यादि में अवकाश रहेगा। pic.twitter.com/mKeTStTob6
— Haryana E Khabar (@HaryanaEKhabar) September 5, 2023
अधिसूचना में कहा गया कि ‘‘यह अधिसूचित किया जाता है कि हरियाणा सरकार के अधीन विभागों/बोर्डों/निगमों, शैक्षणिक और अन्य संस्थानों में छह सितंबर के बजाय सात सितंबर 2023 को ‘जन्माष्टमी’ पर्व के कारण राजपत्रित अवकाश मनाया जाएगा, पूर्व अधिसूचना 16 दिसंबर 2022 को जारी की गई थी.