देश की खबरें | शामली में हरियाणा के किसान की गोली मारकर हत्या, दो अन्य घायल

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. उत्तर प्रदेश के शामली जिले में कैराना थाना क्षेत्र के मामोर गांव में सोमवार को गोलीबारी में हरियाणा के एक किसान की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

मुजफ्फरनगर (उप्र), 16 जून उत्तर प्रदेश के शामली जिले में कैराना थाना क्षेत्र के मामोर गांव में सोमवार को गोलीबारी में हरियाणा के एक किसान की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) आशुतोष कुमार सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि घटना उस समय हुई जब किसान देवेंद्र (50) अपने दो साथियों-- इस्लाम और सुभान के साथ मोटरसाइकिल से अपने खेतों की ओर जा रहा था।

उन्होंने बताया कि एक अन्य मोटरसाइकिल पर सवार दो हथियारबंद हमलावरों ने उन्हें रोका और गोलीबारी शुरू कर दी।

सिंह ने बताया कि देवेंद्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जबकि इस्लाम और सुभान धारदार हथियारों के वार से घायल हो गए।

पुलिस के मुताबिक प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि हमला पुरानी रंजिश का नतीजा है।

एएसपी ने बताया कि पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है और दूसरे की गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी हैं।

पुलिस ने बताया कि हरियाणा निवासी देवेन्द्र के पास मामोर गांव में कृषि भूमि थी और वह यहां आया था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\