Haryana Congress: कांग्रेस मानसून सत्र में नूंह हिंसा, बाढ़, बेरोजगारी का मुद्दा उठाएगी
हिन्दी. हरियाणा में विपक्षी दल कांग्रेस अगले सप्ताह शुरू होने वाले विधानसभा के मानसून सत्र में नूंह हिंसा, राज्य में बाढ़ के हालात और बेरोजगारी का मुद्दा उठाएगी पार्टी सूत्रों ने यह जानकारी दी
चंडीगढ़, 16 अगस्त: हरियाणा में विपक्षी दल कांग्रेस अगले सप्ताह शुरू होने वाले विधानसभा के मानसून सत्र में नूंह हिंसा, राज्य में बाढ़ के हालात और बेरोजगारी का मुद्दा उठाएगी पार्टी सूत्रों ने यह जानकारी दी आगामी सत्र के एजेंडे और रणनीति पर चर्चा के लिए बुधवार को यहां पूर्व मुख्यमंत्री और विपक्ष के नेता भूपेन्द्र सिंह हुड्डा की अध्यक्षता में कांग्रेस विधायकों की बैठक हुई. यह भी पढ़े: Congress President Kharge On BJP: हरियाणा हिंसा, जयपुर एक्सप्रेस में 4 लोगों की हत्या सत्ता के लालच में नफरत फैलाने का नतीजा- खड़गे
सूत्रों के मुताबिक, पार्टी कर्मचारियों, किसानों और अन्य वर्गों के अलावा संयुक्त पात्रता परीक्षा (सीईटी) का मुद्दा भी उठाएगी बैठक में हुड्डा ने कहा कि नूंह और हरियाणा के अन्य स्थानों में हिंसा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)- जननायक जनता पार्टी (जजपा) गंठबंधन सरकार की ‘विफलता’ का परिणाम थी.
पार्टी की बैठक से पहले 2019 में फतेहाबाद से जजपा के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले वीरेंद्र सिवाच ने हुड्डा, राज्य कांग्रेस अध्यक्ष उदय भान और अन्य नेताओं की उपस्थिति में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की पार्टी की ओर से जारी बयान के मुताबिक, सिवाच ने आरोप लगाया कि गठबंधन सरकार ने हरियाणा की जनता को धोखा दिया.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)