जींद(हरियाणा), 23 जनवरी जींद जिले के सफीदों सदर थाना में में तैनात सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) को कथित तौर पर 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए मंगलवार को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि आरोपी पुलिस अधिकारी सुधीर एनडीपीएस मामले में एक आरोपी की हिरासत नहीं लेने और जमानत दिलाने में मदद करने के एवज में रिश्वत ले रहा था।
पुलिस ने बताया कि कैथल के गांव खेड़ी सरफली निवासी सिंदर ने भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो से शिकायत की थी कि उसके भाई शेर सिंह का नाम सफीदों सदर थाना में 10 अगस्त 2023 को एनडीपीएस के तहत दर्ज मामले में आया है और जांच अधिकारी गिरफ्तारी का दबाव बना रहा है और हिरासत में नहीं लेने के एवज में 50 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा है।
सिंदर के मुताबिक उन्होंने 20 हजार रुपये की राशि पहले ही दे दी थी और बाकी के 30 हजार रुपये मांगे जा रहे हैं।
पुलिस ने बताया कि शिकायत के आधार पर भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो के निरीक्षक दिनेश कुमार के नेतृत्व में छापेमारी टीम का गठन किया गया और जाल बिछाकर आरोपी को रंगे हाथ पकड़ने की कार्रवाई की गई।
पुलिस ने बताया कि आरोपी एएसआई के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के निरीक्षक दिनेश कुमार ने बताया कि हिरासत नहीं लेने और जमानत दिलाने में सहायता करने के लिए 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते एएसआई को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)