Harpreet  Singh ने रचा इतिहास, इंडियन एयरलाइंस में पहली महिला CEO नियुक्त
विमान (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली:  देश की आधी आबादी धीरे-धीरे अपने पंख खोल रही है और नागर विमानन के क्षेत्र में भी उसकी असरदार भागीदारी नुमाया होने लगी है. एअर इंडिया (Air India)  में पहली महिला पायलट हरप्रीत ए डी सिंह (Harpreet A De Singh)  ने 32 बरस पहले इस क्षेत्र में महिलाओं के लिए रास्ता बनाने का काम किया था और अब उन्होंने सरकारी विमानन सेवा की क्षेत्रीय सहायक इकाई अलायंस एअर की मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO)  बनकर उसमें मील का एक पत्थर जोड़ दिया है.

प्रेस सूचना ब्यूरो के पुराने रिकॉर्ड में 8 मार्च 2011 की एक तस्वीर दिखाई देती है, जिसमें तत्कालीन सूचना और प्रसारण मंत्री अंबिका सोनी नागर विमानन शताब्दी समारोह के सिलसिले में एअर इंडिया की एक अधिकारी को सम्मानित कर रही हैं. महिला दिवस के मौके पर मंत्री के हाथों सुनहरी पट्टिका लेने वाली यह महिला हरप्रीत सिंह हैं, जिन्हें महिला सशक्तीकरण की मिसाल होने के साथ ही एअर इंडिया का चेहरा होने का गौरव भी हासिल हुआ. यह भी पढ़े | Hathras Gangrape Case: हाथरस पीड़ित परिवार की सुरक्षा में तैनात हुए 80 सीआरपीएफ जवान, कमांडेंट मनमोहन सिंह पीड़िता के परिजनों के साथ की थी मुलाकात.

हरप्रीत सिंह को 1988 में एअर इंडिया में महिला पायलट के तौर पर नियुक्त किया गया. हालांकि स्वास्थ्य कारणों से वह विमान तो नहीं उड़ा पाईं, लेकिन उड़ान सुरक्षा की दिशा में उन्होंने उल्लेखनीय कार्य किया.  वह इंडियन महिला पायलट एसोसिएशन की अध्यक्ष भी रहीं.एयरोनॉटिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया की मुंबई शाखा की अध्यक्ष और मुख्यालय में परिषद सदस्य के तौर पर विभिन्न अंतरराष्ट्रीय सम्मेलनों में उन्होंने पर्चे पेश किए.

आईजीआरयूए से कमर्शियल पायलट का लाइसेंस लेने के साथ ही वह एक योग्य प्रशिक्षक हैं, जो विमान और उड़ान सुरक्षा से जुड़े विभिन्न लोगों को तकनीकी प्रशिक्षण प्रदान करती हैं.  वह भारत में उड़ान सुरक्षा की पहली महिला प्रमुख हैं। इसके अलावा वह सेवा के मानवीय पहलुओं और संबद्ध पक्षों के प्रशिक्षण के लिए विभिन्न पाठ्यक्रमों का संचालन करती हैं, जिसमें एअरलाइंस के अलावा कॉरपोरेट संस्थानों के लोग भी शिरकत करते हैं.

महिला के तौर पर बहुत सी बातों में उनके नाम के साथ ‘पहली’ शब्द जुड़ा है। वह किसी एअरलाइन में गुणवत्ता प्रबंधन प्रणाली की पहली महिला प्रमुख रही हैं और आईओएसए, आईएसएजीओ और एलओएसए के लिए अंतरराष्ट्रीय गुणवत्ता और सुरक्षा मानकों की पहली प्रमुख ऑडिटर एवं मूल्यांकनकर्ता रही हैं. उन्होंने सुरक्षा प्रबंधन और जोखिम प्रबंधन में डिप्लोमा किया है. वह किसी एअरलाइन में आपात प्रतिक्रिया विभाग की भी पहली महिला प्रमुख रही हैं. उन्होंने विमान सेवा में मानवीय प्रतिक्रिया के लिए ‘‘एंजल्स ऑफ एअर इंडिया’ को आकार दिया और पर्यावरण प्रबंधन तथा हरित पहल के प्रमुख के तौर पर भी अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह किया.

हरप्रीत की ये तमाम उपलब्धियां ही हैं, जिनके दम पर वह नागर विमानन के 110 वर्ष के इतिहास में किसी भारतीय एअरलाइन के सीईओ पद पर पहुंचने वाली पहली महिला बनी हैं. उनकी यह उड़ान हर उस लड़की के लिए एक प्रेरणा है, जो खुले आसमान में परवाज करना चाहती है. यहां यह जान लेना दिलचस्प होगा कि एअर इंडिया में सभी भारतीय विमान सेवाओं के मुकाबले महिला पायलओं की संख्या औसतन काफी ज्यादा है. यही नहीं दुनियाभर में महिला पायलटों की संख्या के मामले में भी सरकारी विमानन कंपनी काफी आगे है.

महिला पायलटों की संख्या का वैश्विक औसत जहां दो से तीन प्रतिशत है, वहीं भारत में इनका औसत दस प्रतिशत है.  यही नहीं पिछले वर्ष महिला दिवस पर एअर इंडिया ने ऐसी 12 अंतरराष्ट्रीय और 40 घरेलू उड़ानों का संचालन किया था, जिनके चालक दल में सिर्फ महिलाएं थीं.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)