Hardik Pandya Bowling Practice: हार्दिक पंड्या ने पूरे दमखम से शुरू किया गेंदबाजी प्रैक्टिस, आईपीएल में करेंगे वापसी
हार्दिक पंड्या( Photo Credit: Instagram)

Hardik Pandya Bowling Practice: वडोदरा, 27 जनवरी भारत के अनुभवी हरफनमौला हार्दिक पंड्या ने अपने टखने की चोट से उबरने के बाद पूरी लय में गेंदबाजी करना शुरू कर दिया है, जिससे स्पष्ट संकेत मिलता है कि वह इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सत्र के लिए तैयार हैं जहां वह मुंबई इंडियंस की कप्तानी करेंगे. पिछले साल टखने की चोट के कारण विश्व कप से बाहर होने वाले पंड्या को इंस्टाग्राम पर साझा किए गए वीडियो फुटेज में गेंदबाजी करते देखा गया. यह भी पढ़ें: आगामी आईपीएल सत्र से पहले गेंदबाजी में हार्दिक पंड्या ने शुरू की गेंदबाजी प्रैक्टिस, कप्तान के तौर पर MI में करेंगे वापसी, देखें वीडियो

हार्दिक ने कहा, ‘‘ खेल में वापसी करके मुझे अच्छा लग रहा है. मेरी यात्रा 17 साल पहले इसी मैदान पर शुरू हुई थी.’’

हार्दिक को इस दौरान गेंदबाजी के अलावा मैदान में दौड़ लगाते और व्यायाम करते देखा गया

उन्होंने कहा, ‘‘ मैं अभ्यास में जितना समय दे सकता हूं, हर दिन उतना दे रहा हूं.’’

हार्दिक को गुजरात टाइटंस से ‘हाई-प्रोफाइल ट्रेड’ के बाद 15 दिसंबर को बेहद सफल रोहित शर्मा की जगह मुंबई इंडियंस का कप्तान बनाया गया था. वह नवंबर में बांग्लादेश के खिलाफ विश्व कप मुकाबले के दौरान चोट लगने के बाद से राष्ट्रीय टीम से बाहर हैं.

वह इस महीने की शुरुआत में अफगानिस्तान के खिलाफ घरेलू टी 20 श्रृंखला में नहीं खेल पाए थे.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)