हर घर तिरंगा अभियान: सिपाही औरंगजेब की मां ने अपने घर पर तिरंगा फहराया
राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा (Photo Credits: Wikimedia Commons)

जम्मू, 11 अगस्त : शौर्य चक्र से सम्मानित सिपाही औरंगजेब की मां ने 'हर घर तिरंगा' अभियान की शुरुआत के तहत बुधवार को जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती पुंछ जिले स्थित अपने घर पर तिरंगा फहराया. 44 राष्ट्रीय राइफल्स के औरंगजेब की पुलवामा जिले में आतंकवादियों ने 14 जून, 2018 को उस समय अपहरण करके हत्या कर दी थी, जब वह ईद के लिए घर जा रहे थे.

वह मेजर रोहित शुक्ला की उस टीम का हिस्सा थे जिसने हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकवादी समीर टाइगर को मार गिराया था. बहादुर औरंगजेब की मां राज बेगम ने भाजपा की जम्मू-कश्मीर इकाई के प्रमुख रवींद्र रैना के साथ स्वतंत्रता दिवस से पहले सीमावर्ती जिले में हर घर में तिरंगा फहराने का अभियान शुरू किया. यह भी पढ़ें : झारखंड में सरकार गिराने की कोशित उल्टी पड़ी, बिहार में सरकार गंवायी: बघेल

रैना ने कहा कि यह बेहद गर्व का क्षण है. उन्होंने कहा कि भारत वीरों की भूमि है और इसके लोगों ने देश को किसी भी खतरे से बचाने के लिए अपने जीवन सहित सब कुछ न्योछावर किया है. रैना ने कहा, ‘‘तिरंगा हमारे खून में है, यह हमारी पहचान है और हम सभी इसे किसी भी चीज से परे प्यार करते हैं.’’