Sachin Tendulkar On Virat Kohli: सचिन तेंदुलकर ने कोहली के शतकों के अर्धशतक पर कहा- युवा लड़के को ‘विराट’ खिलाड़ी बनते देखकर खुश हूं

तेंदुलकर ने तब ‘एक्स’ पर लिखा था, ‘‘शानदार खेल दिखाया विराट. इसी साल की शुरुआत में मुझे 49 से 50 (वर्ष) का होने में 365 दिन लगे. उम्मीद करता हूं कि आप 49 से 50 (शतक) तक पहुंचोगे और अगले कुछ दिनों में मेरा रिकॉर्ड तोड़ोगे. बधाई हो.’’

विराट कोहली (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व कप के सेमीफाइनल मैच में बुधवार को अपने 50वें शतक के साथ सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया, जिसके बाद मास्टर ब्लास्टर ने अपने बधाई संदेश में भारतीय ड्रेसिंग रूम में दिल्ली के इस खिलाड़ी से पहली मुलाकात को याद किया. तेंदुलकर ने वनडे में 49 शतकों का रिकॉर्ड बनाया था.

तेंदुलकर ने बताया कि कोहली जब भारतीय टीम में आये थे तब टीम के साथी खिलाड़ियों ने मजाकिया अंदाज में इस खिलाड़ी को तेंदुलकर के पैर छूने के लिए मजबूर किया था. तेंदुलकर ने कोहली की इस उपलब्धि के बाद ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘जब मैं पहली बार आपसे भारतीय ड्रेसिंग रूम में मिला था, तब टीम के अन्य साथियों ने मजाक करते हुए आपसे मेरे पैर स्पर्श करवाए थे. मैं उस दिन अपनी हंसी नहीं रोक सका था. जल्द ही, आपने अपने जुनून और कौशल से मेरे दिल को छू लिया. मैं बहुत खुश हूं कि वह युवा लड़का एक ‘विराट’ खिलाड़ी बन गया है.’’ Rohit Sharma Congratulates Virat Kohli: विराट कोहली के रिकॉर्ड ब्रेकिंग 50वें वनडे शतक के लिए रोहित शर्मा ने ड्रेसिंग रूम में दी बधाई, देखें तस्वीर

उन्होंने लिखा, ‘‘मुझे इससे ज्यादा खुशी नहीं हो सकती कि एक भारतीय ने मेरा रिकॉर्ड तोड़ा. और इसे सबसे बड़े मंच (विश्व कप सेमीफाइनल में) और अपने घरेलू मैदान पर हासिल करना सोने पर सुहागा है.’’

इससे पहले कोहली ने पांच नवंबर को जब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 49वां शतक लगाकर तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी की थी तब इस महान बल्लेबाज ने उम्मीद जतायी थी कि वह अपना 50वां शतक जल्द पूरा करेंगे.

तेंदुलकर ने तब ‘एक्स’ पर लिखा था, ‘‘शानदार खेल दिखाया विराट. इसी साल की शुरुआत में मुझे 49 से 50 (वर्ष) का होने में 365 दिन लगे. उम्मीद करता हूं कि आप 49 से 50 (शतक) तक पहुंचोगे और अगले कुछ दिनों में मेरा रिकॉर्ड तोड़ोगे. बधाई हो.’’

कोहली ने कहा कि तेंदुलकर से आगे निकलना उनके लिए सपना सच होने जैसा था. उन्होंने भारतीय पारी के बाद आधिकारिक प्रसारकों से कहा, ‘‘एक बार फिर महान व्यक्ति ने मुझे बधाई दी। यह एक सपने जैसा लगता है. यह सपनों की बात है.’’

उन्होंने कहा, ‘‘सचिन पाजी वहां स्टैंड्स (दर्शक दीर्धा) में थे. मेरे लिए इसे शब्दों में व्यक्त करना बहुत मुश्किल है. मेरी जीवन साथी (अनुष्का), मेरे नायक (तेंदुलकर) के साथ वानखेड़े में ये सभी प्रशंसक भी मौजूद हैं.’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\