उत्तर प्रदेश: मेरठ में बदमाशों ने जिम के कोच की गोली मार कर की हत्या, आरोपी फरार

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में थाना दौराला क्षेत्र के सकौती-नंगली मार्ग पर बुधवार सुबह सैर पर निकले जिम के एक कोच की बदमाशों ने गोली मार कर हत्या कर दी. दौराला पुलिस ने बताया कि मेरठ के दौराला थाना क्षेत्र में जिम के कोच परविंदर दौड़ लगा रहे थे, इस दौरान वहां पहुंचे मोटरसायकल सवार दो युवकों ने उनसे बातचीत करते हुए उन पर गोलियां चला दीं.

बंदूक/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: File Photo)

मेरठ, 9 सितंबर: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में थाना दौराला क्षेत्र के सकौती-नंगली मार्ग पर बुधवार सुबह सैर पर निकले जिम के एक कोच की बदमाशों ने गोली मार कर हत्या कर दी. दौराला पुलिस ने बताया कि मेरठ के दौराला थाना क्षेत्र में जिम के कोच परविंदर दौड़ लगा रहे थे, इस दौरान वहां पहुंचे मोटरसायकल सवार दो युवकों ने उनसे बातचीत करते हुए उन पर गोलियां चला दीं.

उन्होंने बताया कि परविंदर को पांच गोलियां लगीं. गोलियों की आवाज सुन वहां दौड़ लगा रहे अन्य युवकों ने मोटरसायकल सवार का पीछा करने का प्रयास किया, लेकिन आरोपी फरार हो गए.

उन्होंने बताया कि सूचना पा कर पहुंची पुलिस, घायल परविंदर को अस्पताल ले गई जहां चिकित्सों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. फिलहाल अभी हत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है.

यह भी पढ़ें: लखनऊ: SP अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर साधा निशाना, कहा- उत्तर प्रदेश में डबल इंजन नहीं, डबल दुर्गति की सरकार

दौराला पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया मामला आपसी रंजिश का लग रहा है,फिलहाल परिजन की तरफ से थाने में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\