देश की खबरें | गुजरात : दस जिलों में शनिवार से 18 से 45 वर्ष तक के लोगों का टीकाकरण होगा
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. गुजरात में महामारी से सबसे अधिक प्रभावित दस जिलों में एक मई से 18 से 45 वर्ष के लोगों को कोरोना वायरस रोधी टीका लगाया जाएगा।
अहमदाबाद, 30 अप्रैल गुजरात में महामारी से सबसे अधिक प्रभावित दस जिलों में एक मई से 18 से 45 वर्ष के लोगों को कोरोना वायरस रोधी टीका लगाया जाएगा।
मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने कहा कि राज्य को आज शाम तक तीन लाख टीका मिलेगा। इससे पहले सरकार ने कहा था कि टीकाकरण में विलंब हो सकता है क्योंकि नया स्टॉक नहीं पहुंचा है।
रूपाणी ने एक वीडियो संदेश में कहा कि जिन जिलों में 18 वर्ष से अधिक लोगों का टीकाकरण एक मई से शुरू होगा, उनमें अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा, राजकोट, भावनगर, जामनगर, कच्छ, मेहसाणा, भरूच और गांधीनगर शामिल हैं।
एक दिन पहले उन्होंने कहा था कि एक मई से नया टीकाकरण शुरू होने में विलंब हो सकता है।
उन्होंने शुक्रवार को कहा, ‘‘18 से 45 वर्ष तक के लोगों का टीकाकरण एक मई से शुरू हो जाएगा। उस दिन गुजरात का स्थापना दिवस भी है। हमने दो दवा कंपनियों से ढाई करोड़ खुराक के आदेश दिए हैं और आज शाम तक हमें तीन लाख खुराक मिल जाएंगे।’’
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने कोविशील्ड की दो करोड़ खुराक सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से और कोवैक्सीन की 50 लाख खुराक भारत बायोटेक से ऑर्डर किए हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)