देश की खबरें | सिख गुरू के 'साहिबजादों' की भूमिका को नाटक में दिखाने पर गुजरात के स्कूल ने माफी मांगी:एसजीपीसी

अमृतसर(पंजाब), 13 जनवरी गुजरात के अहमदाबाद में एक निजी स्कूल के प्रबंधन ने छात्रों के एक नाटक के माध्यम से सिखों के 10वें गुरू के 'साहिबजादों' की भूमिका को प्रदर्शित करने पर माफी मांगी है। एसजीपीसी ने बृहस्पतिवार को एक बयान में यह जानकारी दी।

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) के प्रमुख हरजिंदर सिंह धामी ने कहा कि सिख 'रेहत मर्यादा' (आचार संहिता) और परंपराओं के अनुसार, कोई भी व्यक्ति सिख गुरूओं और उनके परिवार के सदस्यों को इस तरह प्रदर्शित नहीं कर सकता।

बयान में कहा गया है कि एसजीपीसी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो के रूप में साझा किए गए नाटक का संज्ञान लिया। बयान में कहा गया है कि धामी के निर्देशों के बाद, एसजीपीसी की धर्म प्रचार समिति के तहत सिख मिशन गुजरात के 'प्रचारकों' ने संबंधित स्कूल से नाटक के बारे में स्पष्टीकरण मांगा।

बयान में कहा गया है कि मामले को स्कूल प्रबंधन के संज्ञान में लाए जाने के बाद उसने (स्कूल प्रबंधन ने) लिखित माफीनामा जारी किया।

प्रबंधन ने एसजीपीसी के प्रचारकों को सूचित किया कि वीडियो 2019 का है लेकिन हाल ही में किसी ने सोशल मीडिया पर अपलोड किया था।

एसजीपीसी के बयान में कहा गया है कि स्कूल प्रबंधन ने स्वीकार किया कि इस तरह की घटना 'मर्यादा' (आचार संहिता) और सिख धर्म के नियमों के बारे में उनकी जानकारी की कमी के कारण हुई और उन्होंने इसके बारे में सिख 'संगत' से माफी मांगी।

बयान में कहा गया है कि स्कूल प्रबंधन ने यह भी कहा कि वह सिख धर्म का सम्मान करता है और भविष्य में ऐसी गलती नहीं दोहराई जाएगी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)