देश की खबरें | गुजरात: एक मंत्री और एक विधायक कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. गुजरात सरकार में एक मंत्री और भाजपा के एक विधायक ने मंगलवार को कहा कि उनकी जांच में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

अहमदाबाद, 15 सितंबर गुजरात सरकार में एक मंत्री और भाजपा के एक विधायक ने मंगलवार को कहा कि उनकी जांच में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है।

गुजरात के खाद्य, आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री जयेश रादडिया ने कहा कि वे संक्रमित हो गए हैं और घर पर पृथक-वास में रह रहे हैं।

यह भी पढ़े | COVID-19 Vaccine Update: ICMR के महानिदेशक बलराम भार्गव बोले- सीरम इंस्टीट्यूट जल्द ही देश में शुरु करेगी कोरोना वैक्सीन के तीसरे चरण का ट्रायल.

उन्होंने ट्वीट किया, “मेरी कोरोना वायरस रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि हुई है। अभी मैं घर पर पृथक-वास में हूं और मेरी हालत स्थिर है। पिछले एक सप्ताह में मेरे संपर्क में आए लोगों को अपनी जांच करानी चाहिए।”

जामनगर से भाजपा विधायक राघवजी पटेल ने भी अपने संक्रमित होने की जानकारी ट्विटर के जरिये दी।

यह भी पढ़े | Sudarshan TV ‘UPSC Jihad’ Show: सुदर्शन टीवी के ‘यूपीएससी जिहाद’ शो पर सुप्रीम कोर्ट ने अंतिम आदेश तक लगाई रोक.

पटेल ने कहा कि वह जामनगर में कोविड-19 के एक निर्दिष्ट अस्पताल में अपना इलाज करा रहे हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\