देश की खबरें | कोविड-19 का उपचार करवा रहे गुजरात उच्च न्यायालय के न्यायाधीश का दिल का दौरा पड़ने से निधन

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. गुजरात उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति जी.आर. उधवानी का शनिवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह कोरोना वायरस से संक्रमित थे और उनका यहां के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

अहमदाबाद, पांच दिसंबर गुजरात उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति जी.आर. उधवानी का शनिवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह कोरोना वायरस से संक्रमित थे और उनका यहां के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था।

एक चिकित्सक ने बताया कि न्यायमूर्ति उधवानी (59) के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि 19 नवंबर को हुई थी। संक्रमण के कारण हुई स्वास्थ्य संबंधी जटिलताओं के चलते उनका यहां एसएएल अस्पताल में निधन हो गया।

यह भी पढ़े | Watan Shikhar Samman: रमेश पोखरियाल को ‘वतन शिखर सम्मान’ मिलने पर राष्ट्रपति कोविंद ने दी बधाई.

अस्पताल के डॉ. दिव्यांग दलवाडी ने बताया कि न्यायमूर्ति उधवानी को गंभीर अवस्था में 22 नवंबर को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था और आज सुबह उनका निधन हो गया।

डॉ. दलवाडी ने बताया, ‘‘उन्हें शनिवार की सुबह सात बजे दिल का दौरा पड़ा और सात बजकर 40 मिनट पर उनका निधन हो गया।’’

यह भी पढ़े | Farmers Protest: सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य को लेकर लिखित आश्वासन देने को तैयार.

चिकित्सक ने बताया कि न्यायमूर्ति तीन दिसंबर से वेंटिलेटर पर थे और उनकी ऑक्सीजन की आवश्यकता बढ़ गई थी। उपचार के दौरान उन्हें रेमडेसिविर और टोसिलिजुमाब इंजेक्शन दिए गए तथा प्लाजमा थैरेपी भी दी गई।’’

वह 10 जुलाई 2014 से इस पद पर थे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\