देश की खबरें | गुजरात में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक मामले सामने आए

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. गुजरात में बुधवार को एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक 675 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 33,318 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।

अहमदाबाद, एक जुलाई गुजरात में बुधवार को एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक 675 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 33,318 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।

विभाग ने बताया कि आज कोविड-19 से 21 लोगों की मौत हो गई, जिसके साथ ही राज्य में मृतकों की संख्या 1,869 हो गई है।

यह भी पढ़े | दिल्ली के कैंट रेलवे लाइन से पास से कांस्टेबल का शव: 1 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

इसके अलावा 368 रोगियों को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद गुजरात में ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 24,038 पहुंच गयी ।

बुधवार के अहमदाबाद में संक्रमण के 215 जबकि सूरत में 201 मामले सामने आए। सूरत में पहली बार 200 से अधिक मामले सामने आए हैं।

यह भी पढ़े | SSC CGL 1 Result 2019: सीजीएल टियर 1 परीक्षा के नतीजे घोषित, ssc.nic.in पर देखें परिणाम.

अहमदाबाद में कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या 21,128 जबकि सूरत में 5,030 हो गई है।

सूरत में संक्रमण के बढ़ते मामलों से चिंतित राज्य की प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) जयंती रवि ने बुधवार को शहर का दौरा किया।

निगम आयुक्त बी एन पाणी ने ट्वीट किया कि उन्होंने प्रभावित इलाकों काटरगाम, नंदू दोशी की वाड़ी, अमरोली-रघुवीर सोसाइटी और वारछा सुदामा चौक का दौरा किया।

वडोदरा जिले में संक्रमण के 57 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 2,324 हो गई है।

अहमदाबाद में बुधवार को आठ लोगों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 1,449 हो गई है जबकि सूरत में कोविड-19 से पांच और लोगों की मौत के बाद मृतकों की तादाद 163 पर पहुंच गई ।

राजकोट, भरूच, अरावली, बनासकांठा, खेड़ा, अमरेली, दाहोद और देवभूमि द्वारका जिलों में एक-एक रोगी की मौत हुई है।

जिन अन्य जिलों में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के अधिक मामले सामने आए, उनमें नवसारी (24), जामनगर (18), भरूच (15), राजकोट (15), वलसाड (15), बनासकांठा (12), सुरेंद्रनगर (12) और मेहसाणा (10) शामिल हैं।

स्वास्थ्य विभाग ने अपनी दैनिक विज्ञप्ति में कहा कि राज्य में अब भी 7,411 लोग वायरस से संक्रमित हैं। 63 रोगी वेंटिलेटर पर हैं।

गुजरात में कोविड-19 से संबंधित आंकड़े इस प्रकार हैं: कुल 33,318 लोग संक्रमित, संक्रमण के 675 नए मामले, अब तक 1,869 लोगों की मौत, कुल 24,038 लोगों को छुट्टी मिली, अब भी 7,411 लोग संक्रमित, 3,80,640 लोगों की जांच की गई।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\