देश की खबरें | गुजरात ने कोरोना वायरस संक्रमण के 1,145 नए मामले, 17 की मौत

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. गुजरात में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,145 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामलों की संख्या बढ़कर 82,087 हो गई।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

अहमदाबाद, 19 अगस्त गुजरात में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,145 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामलों की संख्या बढ़कर 82,087 हो गई।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।

यह भी पढ़े | अमृतसर: प्रकाश पर्व के मौके पर स्वर्ण मंदिर के चारों तरफ आतिशबाज़ी की गई: 19 अगस्त 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

विभाग ने कहा कि कोविड-19 से 17 और मरीजों की मौत हो गई।

राज्य में इस महामारी से मरने वालों की संख्या 2,839 पर पहुंच गई है।

यह भी पढ़े | Facebook row: फेसबुक मामले में बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और शशि थरूर को विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया.

विभाग की ओर से जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार कोविड-19 के 1,120 और मरीज ठीक हो गए।

गुजरात में अब तक 64,830 मरीज ठीक हो चुके हैं और वर्तमान में 14,418 मरीजों का इलाज चल रहा है।

विभाग ने बताया कि राजधानी अहमदाबाद में बुधवार को संक्रमण के 163 नए मामले सामने आए।

अहमदाबाद में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के 29,490 मामले सामने आ चुके हैं।

बुधवार को शहर में चार और मरीजों की मौत हो गई जिसके बाद कोविड-19 से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,670 हो गई।

अहमदाबाद में कोविड-19 के 180 और मरीज ठीक हो गए।

विभाग के अनुसार अब तक जिले में कोविड-19 के 24,422 मरीज ठीक हो चुके हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\