अहमदाबाद, 19 जनवरी: आगामी लोकसभा चुनाव से पहले गुजरात में कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक सी. जे. चावडा ने शुक्रवार को विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया, जिससे सदन में विपक्षी दल का संख्या बल घटकर 15 रह गया है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. चावडा दिसंबर 2022 के विधानसभा चुनाव में मेहसाणा जिले के विजापुर से चुने गए थे. चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शानदार जीत हासिल की थी.
राज्य विधानसभा के अधिकारी ने बताया कि तीन बार के विधायक ने गांधीनगर में सदन के अध्यक्ष शंकर चौधरी को सुबह में अपना इस्तीफा सौंपा. चावडा पहली बार 2002 में गांधीनगर सीट से विधानसभा के लिए चुने गए थे. वह 2012 में गांधीनगर उत्तर सीट से चुने गए थे और 2022 तक विपक्षी दल के मुख्य सचेतक थे. चावडा ने 2022 में अपनी सीट बदली और विजापुर से कांग्रेस के टिकट पर चुने गए.
वह कांग्रेस के उन 17 विधायकों में शामिल थे जो राज्य की 182 सदस्यीय विधानसभा के लिए 2022 में चुने गए थे. इससे पहले, आणंद जिले के खम्भात से कांग्रेस विधायक चिराग पटेल ने भी विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. कांग्रेस के इन दो विधायकों के इस्तीफे के बाद सदन में पार्टी का संख्या बल घट कर 15 रह गया है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)