Gujarat by-Election: भाजपा ने वाव सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे पूर्व विधायक को निलंबित किया

भाजपा ने गुजरात की वाव विधानसभा सीट पर उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे पूर्व विधायक मावजी पटेल और चार अन्य को पार्टी से निलंबित कर दिया है.

अहमदाबाद, 10 नवंबर : भाजपा ने गुजरात की वाव विधानसभा सीट पर उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे पूर्व विधायक मावजी पटेल और चार अन्य को पार्टी से निलंबित कर दिया है. बनास बैंक के निदेशक पटेल भाजपा के आधिकारिक उम्मीदवार स्वरूपजी ठाकोर के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं.

कांग्रेस विधायक गनीबेन ठाकोर के लोकसभा के लिए चुने जाने के बाद वाव सीट पर उपचुनाव कराना जरूरी हो गया. उपचुनाव 13 नवंबर को होना है.बताया जा रहा है कि चौधरी समुदाय से ताल्लुक रखने वाले पटेल (73) का लक्ष्य समुदाय के वोट हासिल कर भाजपा को नुकसान पहुंचाना है. यह भी पढ़ें : कांग्रेस और उसके साथी आदिवासियों को कभी ऊंचाई पर नहीं देख सकते: पीएम मोदी

पटेल के अलावा, भाजपा ने बनासकांठा से चार अन्य नेताओं को भी निलंबित कर दिया, जिनमें लालजीभाई चौधरी, देवजीभाई पटेल, दलरामभाई पटेल और जामभाई पटेल शामिल हैं. उपचुनाव में ठाकोर का मुकाबला कांग्रेस के गुलाबसिंह राजपूत से है.

Share Now

\