जामनगर, 23 जून गुजरात के जामनगर शहर में तीन मंजिला आवासीय इमारत शुक्रवार शाम को ढह गई।
अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
दमकल द्वारा चलाए गए बचाव अभियान में चार लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया,वहीं स्थानीय निवासियों ने दावा किया कि मलबे में आठ से दस लोग दबे हो सकते हैं।
एक अधिकारी ने बताया,‘‘ साधना कॉलोनी में तीन मंजिला आवासीय इमारत शाम के वक्त ढह गई। अभियान जारी है और चार लोगों को बचा लिया गया। इमारत का निर्माण गुजरात हाउसिंग बोर्ड ने करीब तीन दशक पहले किया था।’’
उन्होंने कहा कि जामनगर निगम आयुक्त डी एन मोदी, नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारी तथा स्थानीय विधायक दिव्येश अकबरी मौके पर पहुंचे और बचाव अभियान उनकी देख-रेख में चल रहा है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि इमारत खस्ताहाल थी और शाम छह बजे जब इमारत गिरी तब उसके अंदर लोग थे। उन्होंने बताया कि मलबे से तीन-चार लोगों को निकाल कर अस्पताल में भर्ती कराया गया है,वहीं आठ से दस लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)