खेल की खबरें | तेवतिया और मिलर की अटूट साझेदारी से गुजरात ने बेंगलोर को हराया

मुंबई, 30 अप्रैल मैन ऑफ द मैच राहुल तेवतिया (25 गेंद में नाबाद 43) और डेविड मिलर (24 गेंद में नाबाद 39) के बीच पांचवें विकेट के लिए 6.4 ओवर में 79 रन की अटूट साझेदारी से गुजरात टाइटन्स ने इंडियन प्रीमियर लीग मुकाबले में शनिवार को यहां रोमांचक मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को चार विकेट से शिकस्त देकर प्ले ऑफ अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है।

गुजरात के नौ मैचों में आठ जीत से 16 अंक हो गये है जबकि बेंगलोर के 10 मैचों में पांच जीत से 10 अंक है। 

बेंगलोर की टीम ने पूर्व कप्तान विराट कोहली (58) के 14 पारियों के बाद लगाये गये अर्धशतक और दूसरे विकेट के लिए रजत पाटीदार (52) के साथ 99 रन की साझेदारी से छह विकेट पर 170 रन बनाये थे। गुजरात ने तीन गेंद शेष रहते चार विकेट पर 174 रन बनाकर शानदार जीत दर्ज की।

लक्ष्य का पीछा करते हुए ऋद्धिमान साहा (29) और शुभमन गिल (31) ने 51 रन की साझेदारी कर गुजरात को अच्छी शुरुआत दिलाई थी लेकिन टीम ने 95 रन तक चार विकेट गंवा दिये।

इसके बाद तेवतिया ने अपनी नाबाद पारी में पांच चौके और दो छक्के जबकि मिलर ने चार चौके और एक छक्का जड़ा।

बेंगलुरु के लिए चार विकेट स्पिनरों ने लिये वानिंदु हसरंगा ने चार ओवर में 28 रन देकर दो तो वही शाहबाज अहमद ने तीन ओवर में 26 रन देकर दो विकेट लिये।

इससे पहले कोहली ने 53 गेंद की पारी में छह चौके और एक छक्का लगाया जबकि पाटीदार ने 32 गेंद की आक्रामक पारी में पांच चौके और दो छक्के लगाये।

ग्लेन मैक्सवेल ने आखिरी ओवरों में 18 गेंद में तीन चौके और दो छक्के की मदद से 33 रन और महिपाल लोमरोर ने आठ गेंद में दो चौके और एक छक्के की मदद से 16 रन बनाये।

गुजरात के लिए सत्र का पहला मैच खेल रहे प्रदीप सांगवान ने चार ओवर में 19 रन देकर दो विकेट लिये।

जवाब में साहा और गिल ने पारी के पहले ओवर में मैक्सवेल के खिलाफ चौका जड़कर लक्ष्य का शानदार तरीके से पीछा करना शुरू किया। साहा ने पावरप्ले के आखिरी ओवर में मोहम्मद सिराज के खिलाफ दो चौके जड़े, जिससे छह ओवर के बाद टीम का स्कोर 46 रन हो गया। 

आठवें ओवर में हसरंगा की गेंद पर पाटीदार ने शानदार कैच लपक कर साहा की 22 गेंद में 29 रन की पारी को खत्म किया।

शाहबाज अहमद के अगले ओवर में चौका और छक्का लगाने के बाद गिल पगबाधा हो गये। गिल ने 28 गेंद की पारी में  तीन चौके और एक छक्का लगाया। इस गेंदबाज ने अपने अगले ओवर में शानदार लय में चल रहे हार्दिक पंड्या की पांच गेंद में तीन रन की पारी को खत्म कर गुजरात की मुश्किलें बढ़ा दी।

अगले ओवर में साई सुदर्शन और मिलर ने हर्षल पटेल के खिलाफ चौके जड़कर रन गति को पटरी पर लाने की कोशिश की लेकिन 13वें ओवर में हसरंगा ने विकेटकीपर अनुज रावत के हाथों कैच कराकर सुदर्शन की पारी को खत्म किया।

टीम के मुख्य विकेटकीपर दिनेश कार्तिक की तबीयत बिगड़ने के कारण रावत विकेट के पीछे मोर्चा संभाल रहे थे।   

  गुजरात ने 14वें ओवर में रनों का शतक पूरा किया और फिर मिलर ने 15वें ओवर में हसरंगा के खिलाफ चौका और छक्का जड़ा।

  गुजरात को आखिरी 30 गेंदों में 58 रन की जरूरत थी। तेवतिया ने सिराज के खिलाफ दो चौके सहित ओवर से 15 रन बटोर कर दबाव कम किया उन्होंने इसके बाद 18वें ओवर में हेजलवुड के खिलाफ छक्का और चौका जड़ा कर मिलर के साथ 50 रन की साझेदारी पूरी की।

तेवतिया ने 19वें ओवर में हर्षल के खिलाफ छक्का लगाया और फिर आखिरी ओवर में हेजलवुड पर चौका लगाकर टीम को जीत दिला दी।

इससे पहले कोहली ने शुरुआती ओवर में मोहम्मद शमी (39 रन पर एक विकेट) का स्वागत दो चौके से किया लेकिन सांगवान ने कप्तान फाफ डुप्लेसी को खाता खोले बगैर विकेटकीपर साहा के हाथों कैच कराया।

कोहली ने पांचवें ओवर में अल्जारी जोसेफ (42 रन पर एक विकेट) के खिलाफ दो शानदार चौके लगाकर लय में लौटने के संकेत दिये। रजत पाटीदार ने भी इस ओवर में चौका जड़ने के बाद पावरप्ले के आखिरी ओवर में सांगवान की गेंद को सीमा रेखा के पार भेजा।

कोहली और पाटीदार दोनों को राशिद खान के द्वारा किये गये 12वें ओवर में जीवनदान मिला। राशिद ने खुद ही कोहली का कैच टपकाया तो वही साहा पाटीदार के मुश्किल मौके को भुनाने में नाकाम रहे।

कोहली ने पारी के 13वें ओवर में शमी की गेंद पर दो रन लेकर सत्र का पहला अर्धशतक पूरा किया। इसी ओवर में टीम ने रनों का सैकड़ा भी पूरा किया।

अगले ओवर में पाटीदार ने फर्ग्युसन पर चौका जड़कर अपना पचासा पूरा किया।

सांगवान ने पाटीदार को आउट कर कोहली के साथ उन्हें दूसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी नहीं करने दी।

मैक्सवेल ने शुरुआत में संभलकर बल्लेबाजी की और फिर 17वें ओवर में शमी के खिलाफ दो छक्के जड़े। शमी ने हालांकि इसी ओवर में कोहली को बोल्ड किया।

अगले ओवर में राशिद खान ने शानदार लय में चल रहे दिनेश कार्तिक (दो रन) को सस्ते में पवेलियन भेजा।

फर्ग्युसन ने 19वें ओवर में मैक्सवेल की आक्रामक पारी का अंत किया। इसके बाद क्रीज पर आये महिपाल लोमरोर ने आखिरी दो ओवरों में दो चौके और छक्का लगा कर टीम के स्कोर को 170 तक पहुंचाया।  

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)