अहमदाबाद, सात जून गुजरात के अहमदाबाद में 50 वर्षीय एक व्यापारी की कथित रूप से हत्या करने के मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। अपराध शाखा के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि पुरानी दुश्मनी के कारण इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया।
अपराध शाखा के निरीक्षक वी बी आल ने बताया कि मनीष शाह नाम के जिस व्यक्ति की हत्या की गयी वह प्रिटिंग सामग्री का कारोबार करते थे और ‘पब्लिक प्रेस न्यूज’ नाम का एक पाक्षिक पत्र भी निकालते थे।
अपराध शाखा ने एक बयान जारी बताया, ‘‘ मुख्य आरोपी महीपालसिंह चंपावत के मन में मनीष शाह के प्रति गुस्सा था और उसने उन्हें गंभीर रूप से चोट पहुंचने के मकसद से तीन लोगों को काम पर रखा था लेकिन उनकी (शाह की) इलाज के दौरान मौत हो गयी। एक जून को सुबह जब शाह अपने स्कूटर से दूधेश्वर क्षेत्र में स्थित अपने कार्यालय जा रहे थे तब उन पर साबरमती नदी के समीप हमला किया गया।’’
बयान के मुताबिक, ''बाइक पर सवार बदमाशों ने शाह को रोका और उनके पैरों पर धारदार चाकू से वार किया। हमले के बाद हमलावर भाग गए। शाह को एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया।''
अपराध शाखा ने बयान में बताया कि शाह ने अस्पताल से ही शिकायत दर्ज कराई और अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई। शाह की चार जून को मौत हो गई।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)