गुजरात: हरिद्वार कुंभ मेला से लौटने वाले 49 लोग COVID-19 से पाए गए संक्रमित, 14 दिन के लिए कोविड सेंटर में रखा गया

हरिद्वार में कुंभ मेला से गुजरात लौटने वाले 49 लोग पिछले दो दिनों में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। यह जानकारी रविवार को अधिकारियों ने दी।

कुंभ मेला 2021 (Photo Credits: Twitter)

अहमदाबा: हरिद्वार में कुंभ मेला से गुजरात लौटने वाले 49 लोग पिछले दो दिनों में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। यह जानकारी रविवार को अधिकारियों ने दी. अहमदाबाद नगर निगम (एएमसी) की तरफ से जारी बयान के मुताबिक, शनिवार और रविवार को साबरमती रेलवे स्टेशन पर जिन 533 लोगों की जांच की गई उनमें से 49 लोग संक्रमित पाए गए हैं. इसने बताया कि सभी संक्रमितों को नगर के कोविड देखभाल केंद्रों में रखा गया है.

विज्ञप्ति में बताया गया कि शनिवार दोपहर को कुंभ से लौटने वाले 313 लोगों की साबरमती में रैपिड एंटीजन जांच की गई। इनमें से 34 लोग संक्रमित पाए गए. इसमें बताया गया कि इन सभी संक्रमितों को कोविड देखभाल केंद्रों में भेजा गया है. यह भी पढ़े: Kumbh Mela 2021: कोरोना के खौफ का बड़ा असर, निरंजनी और आनंद अखाड़े का ऐलान- हमारे लिए समाप्त हुआ कुंभ मेला

राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार पर रोक लगाने के लिए गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने शनिवार को घोषणा की थी कि कुंभ मेला में हिस्सा लेकर राज्य लौटने वाले लोगों को अपने शहरों एवं गांवों में जाने से पहले कोविड-19 की जांच करवानी होगी.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\