देश की खबरें | गुजरात: अहमदाबाद में कोरोना वायरस संक्रमण के 166 नए मामले, 3 की मौत
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. गुजरात के अहमदाबाद में पिछले चौबीस घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 166 नए मामले सामने आए।
अहमदाबाद, तीन सितंबर गुजरात के अहमदाबाद में पिछले चौबीस घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 166 नए मामले सामने आए।
राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि जिले में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 32,013 हो गई है।
यह भी पढ़े | Sukhdev Dhaba of Murthal Hit By Coronavirus: मुरथल के मशहूर सुखदेव ढाबे के 65 कर्मचारी COVID-19 पॉजिटिव.
विभाग की ओर से जारी एक वक्तव्य में कहा गया कि संक्रमण के नए मामलों में से 150 अहमदाबाद शहर के हैं और 16 जिले के अन्य भागों के हैं।
इस दौरान जिले में कोविड-19 के तीन और मरीजों की मौत हो गई जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,741 हो गई।
यह भी पढ़े | राजधानी दिल्ली के होटल, रेस्तरां, क्लब में 9 सितंबर से परोसा जा सकेगा शराब: सूत्र.
विभाग के अनुसार वर्तमान में जिले के विभिन्न अस्पतालों में कोविड-19 के 76 मरीजों का का इलाज चल रहा है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)