श्रीनगर में ग्रेनेड हमला: एक पुलिसकर्मी समेत कम से कम 11 लोग घायल

श्रीनगर के हरि सिंह हाई स्ट्रीट इलाके में रविवार को आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड से हमला किया जिससे एक पुलिसकर्मी समेत कम से कम 11 लोग घायल हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Twitter)

श्रीनगर, 6 मार्च : श्रीनगर के हरि सिंह हाई स्ट्रीट इलाके में रविवार को आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड से हमला किया जिससे एक पुलिसकर्मी समेत कम से कम 11 लोग घायल हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी.

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, “शाम चार बजकर 20 मिनट पर आतंकवादियों ने हरि सिंह हाई स्ट्रीट पर तैनात पुलिस और सुरक्षाबलों पर एक ग्रेनेड से हमला किया.” उन्होंने कहा कि इस घटना में एक पुलिसकर्मी और 10 अन्य लोग घायल हो गए. यह भी पढ़ें : Jammu and Kashmir: श्रीनगर के लाल चौक पर ग्रेनेड अटैक, आतंकी हमलें में पुलिसकर्मियों सहित 10 लोग घायल

घायलों को श्री महाराजा हरि सिंह अस्पताल में भर्ती किया गया है. अधिकारी ने कहा कि इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और दोषियों को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं.

Share Now

\