देश की खबरें | हरित अधिकरण ने पर्यावरण नियमों की निगरानी पर वन मंत्रालय की खिंचाई की
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नयी दिल्ली ,एक अगस्त राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने परियोजनाओं को मिली पर्यावरण मंजूरी के नियमों के अनुपालन पर वन एवं पर्यावरण मंत्रालय (एमओईएफ) की खिंचाई की और कहा कि पर्यावरण के नियमों की निगरानी का तंत्र पर्याप्त नहीं है।

हरित अधिकरण ने कहा कि पर्यावरण मंजूरी की शर्तों के अनुपालन की निगरानी समय-समय पर की जानी चाहिए, एक तिमाही में कम से कम एक बार ऐसा किया जाना चाहिए।

यह भी पढ़े | PM Modi address Grand Finale of Smart India Hackathon Live Streaming: स्मार्ट इंडिया हैकथॉन के ग्रैंड फिलाने में पीएम मोदी का संबोधन, यहां देखें लाइव.

एनजीटी के अध्यक्ष न्यायामूर्ति ए के गोयल की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा निगरानी खराब है और शर्तें बनाने और उन्हें अमल में लाने के बीच काफी अंतर है।

पीठ ने पर्यावरण मंत्रालय से इसके लिए तंत्र की समीक्षा करने और इसे मजबूत करने को कहा।

यह भी पढ़े | उत्तर प्रदेश में अब तक पूरी तरह ठीक होकर डिस्चार्ज लोगों की संख्या हुई 51 हजार 354, अब तक कुल 1,677 लोगों की हुई मौत: 1 अगस्त 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

इसबीच अधिकरण ने मंत्रालय की ओर से दायर उस हलफनामे पर भी गौर किया जिसमें कहा गया था कि निगरानी तंत्र को मजबूत करने के लिए कई प्रस्ताव हैं।

पीठ ने कहा, ‘‘जमीन पर प्रभावी ढंग से लागू किए बगैर, इस प्रकार के प्रस्ताव भर दिखाने वाली याचिकाओं को संतोषजनक नहीं कहा जा सकता। एमओईएफ के वकील कहते हैं कि हलफनामा दाखिल करने के बाद से कई अर्थपूर्ण कदम उठाए गए हैं लेकिन इन्हें दर्ज नहीं किया गया।’’

पीठ ने कहा,‘‘ हम इस मामले पर एमओईएफ के इस रवैये को स्वीकार नहीं कर सकते।’’

मामले पर अगली सुनवाई 17 दिसंबर को होगी।

यह निर्देश तब आया जब अधिकरण याचिकाकर्ता संदीप मित्तल द्वारा दायर एक याचिका पर सुनवाई कर रहा था, जिसमें परियोजनाओं के लिए दी गई पर्यावरणीय मंजूरी में उल्लेखित शर्तों का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए कठोर तंत्र की मांग की गई थी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)