Greece Earthquake: यूनान में 5.0 तीव्रता का भूकंप, कोई हताहत नहीं

एथेंस जियोडायनैमिक्स इंस्टीट्यूट ने बताया कि भूकंप रात को एक बजकर दो मिनट पर आया और इसका केंद्र राजधानी से लगभग 100 किलोमीटर पश्चिम-उत्तर पश्चिम में कुरिंथ की खाड़ी में समुद्र तल से 12.7 किलोमीटर की गहरायी में था.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: IANS)

एथेंस जियोडायनैमिक्स इंस्टीट्यूट ने बताया कि भूकंप रात को एक बजकर दो मिनट पर आया और इसका केंद्र राजधानी से लगभग 100 किलोमीटर पश्चिम-उत्तर पश्चिम में कुरिंथ की खाड़ी में समुद्र तल से 12.7 किलोमीटर की गहरायी में था.

स्थानीय मीडिया में प्रकाशित खबरों के मुताबिक, भूकंप के झटके करीब 15 सेकेंड तक महसूस किए गए, जिससे कम आबादी वाले क्षेत्रों में रह रहे लोगों में दहशत फैल गई. यह भी पढ़ें : अमेरिका ने इस साल भारत के लिए चार यात्रा परामर्श जारी किए

यूनान भूकंप के लिहाज से अत्यधिक संवेदनशील देश है. वहां 5.0 तीव्रता तक भूकंप काफी आम हैं.

Share Now

\