खेल की खबरें | ग्रीको रोमन पहलवान रोहित दहिया एशियाई चैंपियनशिप के कांस्य पदक दौर में

बिश्केक (किर्गिस्तान), 16 अप्रैल भारत के रोहित दहिया ने कांस्य पदक दौर में जगह बनाई जिससे वह मंगलवार को यहां एशियाई चैंपियनशिप में पदक की दौड़ में बचे देश के एकमात्र ग्रीको-रोमन पहलवान रहे।

ऐसे दिन जब अन्य सभी भारतीय ग्रीको रोमन पहलवानों का प्रदर्शन खराब रहा तब दहिया (82 किग्रा) ने दुनिया में 12वें नंबर के पहलवान उज्बेकिस्तान के मुखम्मदकोडिर रसुलोव के खिलाफ कांस्य पदक मुकाबले में जगह बनाई।

प्रतिस्पर्धा पेश कर रहे अन्य तीन पहलवान परवेश (60 किग्रा), विनायक सिद्धेश्वर पाटिल (67 किग्रा) और अंकित गुलिया (72 किग्रा) शुरुआती दौर में बाहर हो गए।

हालांकि सोफिया में 2022 विश्व अंडर-20 चैंपियनशिप में देश का प्रतिनिधित्व करने वाले दहिया जापान के योशिदा ताइजो के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में 2-7 की शिकस्त के बावजूद कांस्य पदक के दौर में पहुंच गए क्योंकि उन्हें हराने वाले प्रतिद्वंद्वी ने फाइनल में जगह बनाई।

परवेश प्री क्वार्टर फाइनल में कजाखस्तान के गैलिम कब्दुनासारोव से तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर हार गए जबकि दक्षिण कोरिया के हानजे चुंग ने क्वार्टर फाइनल में विनायक पाटिल को अंकों के आधार पर 7-1 से हरा दिया।

अंकित को कजाखस्तान के आदिलखान सतायेव ने चित्त करके जीत हासिल की।

सोमवार को पांच भारतीय ग्रीको रोमन पहलवान अर्जुन हलाकुर्की (55 किग्रा), उमेश (63 किग्रा), साजन (77 किग्रा), अजय (87 किग्रा) और मेहर सिंह (130 किग्रा) भी शुरुआती दौर में हार गए थे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)